Top Recommended Stories

Mumbai Metro Train News: दो अप्रैल से मुंबई में इन दो रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो, किराया होगा इतना कम, जानिए कितना

मुंबई में गुडी पडवा यानी दो अप्रैल से दो रूटों पर मेट्रो ट्रेनें दौड़ने लगेंगी, इन रूटों पर चलने वाली मेट्रो का किराया भी काफी कम होगा. जानिए यात्रियों को कितने पैसे चुकाने होंगे.

Updated: March 29, 2022 3:54 PM IST

By Kajal Kumari | Edited by Kajal Kumari

mumbai metro, mumbai metro corridors, mumbai metro line 2A, mumbai metro line 7, mumbai metro routes, mumbai metro fares, mumbai metro ticket price, mumbai metro timetable, mumbai news, mumbai latest news
mumbai Metro

Mumbai Metro Train News: मुंबईवालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब दो रूटों में मेट्रो दौड़ने लगेगी, जिससे लोगों को आने-जाने में तो सहूलियत होगी ही, साथ ही आने-जाने का किराया भी कम लगेगा, जिससे बचत भी होगी. मुंबई में दो अप्रैल से, जिसदिन गुड़ी पाड़वा है, उस दिन से दो रूटों पर मेट्रो ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. इन दोनों रूटों पर दौड़ने वाली नई मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है. यात्रियों को तीन किलोमीटर के तक सफर के लिए 10 रुपये, 3 से 12 किलोमीटर के लिए 20 रुपये, 12 से 18 किलोमीटर के लिए 30 रुपये और 18 से 24 किलोमीटर के लिए 40 रुपये चुकाने होंगे.

Also Read:

बता दें कि सरकार ने मेट्रो 7 और मेट्रो 2 ए के रूट पर दौड़नेवाली मेट्रो का किराया मौजूदा मेट्रो-1 से आधा रखा है.फिलहाल रिलायंस मेट्रो 1 घाटकोपर से वर्सोवा के बीच चलती है और इसमें 11.40 किलोमीटर तक का सफर तय करने के लिए यात्रियों को 40 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में मेट्रो 2 ए और मेट्रो 7 कॉरिडोर से 12 किलोमीटर के सफर के लिए यात्रियों को अब केवल 20 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे.

फिलहाल घाटकोपर से वर्सोवा के बीच मेट्रो के संचालन और उसके रख-रखाव का जिम्मा रिलायंस कंपनी के पास है. इस वजह से मेट्रो का किराया तय करने का अधिकार रिलायंस के पास ही है. लेकिन, अब मेट्रो-1 की रूट पर चलने वाली मेट्रो का किराया सरकार खुद तय करेगी. इसके साथ ही उसके संचालन और रख-रखाव का जिम्मा भी सरकार ने अपने पास ही रखा है. लोकल ट्रेन और बस की भीड़ कम करने के लिए नई मेट्रो का किराया कम रखा गया है.

शुक्रवार से इन दोनों रूटों पर मेट्रो दौड़ने लगेगी. इसकी अनुमति एमएमआरडीए को सीआरएस की तरफ से प्राप्त हो गई है. एमएमआरडीए के मुताबिक, एक सप्ताह के भीतर डहाणूकरवाड़ी से आरे स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा आम जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी और इसके साथ ही इस साल के अंत तक पूरे रूट पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी.

अंधेरी (पूर्व) से दहिसर (पूर्व) के बीच बन रहे मेट्रो-7 कॉरिडोर के रूट पर कुल 13 स्टेशन हैं. पहले चरण में 9 स्टेशन के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी. ये स्टेशन हैं-दहिसर ईस्ट, ओवरीपाड़ा, राष्ट्रीय उद्यान, देवीपाड़ा, मागाठाणे, पॉयसर, अकुर्ली, कुरार, दिंडोशी और आरे. दहिसर से डीएन नगर के बीच बन रहे मेट्रो 2 ए कॉरिडोर के रूट पर कुल 17 स्टेशन हैं.

कितना होगा किराया

0-3 किलोमीटर दूरी का किराया-10
3-12 किलोमीटर दूरी का किराया-20
12-18 किलोमीटर दूरी का किराया- 30
18-24 किलोमीटर दूरी का किराया-40
24-30 किलोमीटर दूरी का किराया-50
30-36 किलोमीटर दूरी का किराया- 60
36-42 किलोमीटर दूरी का किराया-70
42 से अधिक किलोमीटर दूरी का किराया- 80

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें