
Raj Kundra Pornography case: मुंबई पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पोर्नोग्राफी केस में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक कास्टिंग डायरेक्टर है जो राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नरेश कुमार रामअवतार पाल (29 वर्ष), सलीम गुलाब सय्यद (30 वर्ष), अब्दुल गुलाब सय्यद (24 वर्ष) और अमन सुभाष बर्नावर (22 वर्ष) हैं. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक कास्टिंग डायरेक्टर है और अन्य तीन उसके सहयोगी थे.

Raj Kundra Pornography case: मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पोर्नोग्राफी केस में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक कास्टिंग डायरेक्टर है जो राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा है. पुलिस ने एक आरोपी को वर्सोवा इलाके से गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य तीन को बोरीवली से गिरफ्त में लिया गया है. यह चारों आरोपी इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों पर मॉडल्स से जबरदस्ती पोर्न फिल्म शूट करवाने का आरोप है.
Also Read:
- सफेद साड़ी में हूर की नूर नजर आई शिल्पा, फिगर देख होश खो बैठेंगे आप | Watch Video
- Aqua Women बनी Urfi Javed अजीबोगरीब नीली ड्रेस में ढाया कहर, Rakhi Sawant का प्रिटी लुक देख हो जाएंगे कायल | Watch Video
- अवॉर्ड शो में रेड गाउन पहन पहुंची कियारा, लोगों ने कहा रिसेप्शन पर पहनना भूल गई थी क्या | Watch Video
गिरफ्तार आरोपियों के नाम नरेश कुमार रामअवतार पाल (29 वर्ष), सलीम गुलाब सय्यद (30 वर्ष), अब्दुल गुलाब सय्यद (24 वर्ष) और अमन सुभाष बर्नावर (22 वर्ष) हैं. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक कास्टिंग डायरेक्टर है और अन्य तीन उसके सहयोगी थे.
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि नरेश कुमार गोवा में छिपा हुआ है. पुलिस को उसके वापस मुंबई के वर्सोवा आने की टिप मिली, जिसके बाद पुलिस ने वहां जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया. पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को चार हफ्ते के लिए गिरफ्तारी से छूट दी थी. राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में प्रोड्यूस करने और उनके स्ट्रीमिंग का आरोप है.
पिछले साल यानी 20 सितंबर 2021 को मुंबई की एक अदालत ने पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को 50 हजार से मुचलके पर जमानत दे दी थी. इससे पहले राज कुंद्रा को 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया गया था. इनके साथ 11 अन्य लोगों को भी पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्म बनाने और एक सब्सक्राइबर मोबाइल एप ‘HotShots’ पर जारी करने के आरोप लगाए गए थे. दूसरी तरफ राज कुंद्रा ने उन पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था. उनका कहना था कि उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है.
(इनपुट – एजेंसियां)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें