Top Recommended Stories

शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं मुंबई पुलिस कमिश्नर, नहीं दर्ज करने दी मेरी एफआईआर- किरीट सोमैया का आरोप

भाजपा नेता ने दावा किया मुंबई पुलिस कमिश्नर डेढ़ महीने बाद शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इस संबंध में राज्यपाल से शिकायत करेंगे. अगर जरुरी हुआ तो हाईकोर्ट भी जाएंगे.

Published: April 27, 2022 9:02 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Kirit Somaiya

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस कमिश्नर पर उनकी एफआईआर दर्ज नहीं करने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक पुलिस ऑफिसर को मेरी एफआईआर दर्ज नहीं करने देने का निर्देश दिया है. भाजपा नेता ने दावा किया मुंबई पुलिस कमिश्नर डेढ़ महीने बाद शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इस संबंध में राज्यपाल से शिकायत करेंगे. अगर जरुरी हुआ तो हाईकोर्ट भी जाएंगे.

Also Read:

क्या है मामला

दरअसल शिवसेना के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने बीते शनिवार देर रात यहां किरीट सोमैया के वाहन पर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गए. घटना आधी रात से कुछ पहले की है, जब सोमैया गिरफ्तार दंपति नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा से मिलने आए थे. मुंबई पुलिस ने शनिवार शाम को अमरावती के निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति बडनेरा विधायक रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया, जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर हमला करने की अपनी योजना स्वत: छोड़ दी.

विपक्ष ने हमले की कड़ी निंदा

विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, आशीष शेलार और अन्य सहित भाजपा के बड़े नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की और हमले में शामिल दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. सोमैया, जिन्हें जेड सुरक्षा दी गई है, उनके वाहन में उनके जबड़े पर खून के साथ देखा गया था और हमले में उनकी कार के शीशे चकनाचूर हो गए थे. फडणवीस ने कहा कि सोमैया ने खार पुलिस को आशंका व्यक्त की थी कि एक बड़ी भीड़ बाहर इंतजार कर रही है और उन पर हमला कर सकती है, और उनसे उन्हें हटाने का अनुरोध किया.

हालांकि, पुलिस ने उसकी चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया और आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद हमलों को होने दिया. उन्होंने कहा कि वह अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल को लिखेंगे और बोलेंगे और महा विकास अघाड़ी सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. (एजेंसी इनपुट्स)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 9:02 AM IST