Top Recommended Stories

नवनीत राणा के आरोपों पर मुंबई पुलिस ने जारी किया VIDEO, चाय-कॉपी पीते नजर आ रहे हैं राणा दंपति

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जहां राणा दंपति पुलिस कस्टडी में पानी ही नहीं बल्कि चाय कॉफी पीते नजर आ रहे हैं.

Updated: April 26, 2022 3:50 PM IST

By Nitesh Srivastava

Navneet Rana

हनुमान चालीसा विवाद में गिरफ्तार हुए नवनीत राणा और रवि राणा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिरासत में लेने के बाद उन्हें पानी तक नहीं दिया गया था लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जहां राणा दंपति पुलिस कस्टडी में पानी ही नहीं बल्कि चाय कॉफी पीते नजर आ रहे हैं.

Also Read:

वहीं इससे पहले मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने मुंबई पुलिस से जेल में बंद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान करने के बाद दंपति ने सोमवार को उनके खिलाफ देशद्रोह और दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जमानत की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था.

मंगलवार को जब यह मामला अदालत में सुनवाई के लिए आया तो पुलिस ने कहा कि वे जमानत याचिका पर हलफनामे के साथ जवाब देना चाहते हैं। अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया और मामले में आगे की सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की तारीख निर्धारित की.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: April 26, 2022 3:50 PM IST

Updated Date: April 26, 2022 3:50 PM IST