
नवनीत राणा के आरोपों पर मुंबई पुलिस ने जारी किया VIDEO, चाय-कॉपी पीते नजर आ रहे हैं राणा दंपति
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जहां राणा दंपति पुलिस कस्टडी में पानी ही नहीं बल्कि चाय कॉफी पीते नजर आ रहे हैं.

हनुमान चालीसा विवाद में गिरफ्तार हुए नवनीत राणा और रवि राणा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिरासत में लेने के बाद उन्हें पानी तक नहीं दिया गया था लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जहां राणा दंपति पुलिस कस्टडी में पानी ही नहीं बल्कि चाय कॉफी पीते नजर आ रहे हैं.
Also Read:
Do we say anything more pic.twitter.com/GuUxldBKD5
— Sanjay Pandey (@sanjayp_1) April 26, 2022
वहीं इससे पहले मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने मुंबई पुलिस से जेल में बंद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान करने के बाद दंपति ने सोमवार को उनके खिलाफ देशद्रोह और दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जमानत की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था.
मंगलवार को जब यह मामला अदालत में सुनवाई के लिए आया तो पुलिस ने कहा कि वे जमानत याचिका पर हलफनामे के साथ जवाब देना चाहते हैं। अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया और मामले में आगे की सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की तारीख निर्धारित की.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें