मुंबई के पुलिसकर्मियों का नेक काम, 5 साल की रेप पीड़िता की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे

मुंबई में पुलिसकर्मियों ने पांच वर्षीय बलात्कार पीड़िता की शिक्षा का खर्च उठाने का फैसला किया है.

Published: January 28, 2023 8:56 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Maharashtra Government Appoints Vivek Phansalkar New Mumbai Police Commissioner

मुंबई: मुंबई में पुलिसकर्मियों ने एक बेहद नेक काम का बीड़ा उठाया है. मुंबई के पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक बच्ची की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया है. ये पांच साल की बच्ची रेप पीड़िता है. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने 1.11 लाख रुपये एकत्र भी कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में मध्य मुंबई के मदनपुरा क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल के परिसर में 15 वर्षीय लड़के ने बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था. आरोपी लड़के को घटना के कुछ घंटों के बाद ही पकड़ लिया गया.

Also Read:

अधिकारी ने कहा कि लड़की को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ठीक होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि चूंकि, बच्ची एक गरीब परिवार से आती है, इसलिए नागपाड़ा थाने के पुलिसकर्मियों ने उसकी 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई में मदद करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पुलिसकर्मियों ने अब तक 1.11 लाख रुपये एकत्र किए हैं और एक बैंक में खाता भी खोला है.

अधिकारी ने बताया कि इस राशि से बच्ची को 10वीं कक्षा तक पढ़ाई करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी बच्ची का दाखिला किसी अच्छे स्कूल में कराने की भी कोशिश कर रहे हैं.

मुंबई पुलिस के इन पुलिसकर्मियों के काम की चर्चा हो रही है. लोग पुलिस के इस कदम की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस लोगों की सुरक्षा में खुद को झोंक देती है, इसके साथ ही इस तरह के काम भी कर रही है, इससे बेहतर आखिर क्या हो सकता है. पुलिसकर्मियों के इस कदम की चर्चा सोशल मीडिया पर है. पुलिस विभाग भी पुलिस कर्मियों के इस कदम की तारीफ़ कर रहा है. अधिकारियों ने ये कदम उठाने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की है. वहीं, पुलिस कर्मियों का कहना है कि वह मानवता को आगे बढ़ाने और फ़र्ज़ निभाने की कोशिश कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 8:56 PM IST