
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' का किया दौरा, अदार पूनावाला भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी शुक्रवार को पुणे स्थित इंस्टीट्यूट का दौरा किया था.

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) का दौरा किया. दो दिन पहले यहां लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
Also Read:
एसआईआई के सूत्रों ने बताया कि पवार ने दोपहर को प्रभावित इमारत का दौरा कर स्थिति का मुआयना किया. सीरम के सीईओ आदर पूनावाला भी पवार के साथ मौजूद थे. पवार ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘ आदर पूनावाला के साथ ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ का आज दौरा किया और स्थिति का मुआयना किया.’’
सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी परिसर में पांच मंजिला निर्माणाधीन भवन में बृहस्पतिवार को आग लगने की घटना में ठेके पर काम करने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई थी. इंस्टीट्यूट के मंजरी परिसर में कोविड-19 टीके कोविशील्ड का उत्पादन हो रहा है और पूरे देश में तथा विदेश में उसकी आपूर्ति हो रही है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी शुक्रवार को पुणे स्थित इंस्टीट्यूट का दौरा किया था. एसआईआई ने शुक्रवार को कहा था कि उसके परिसर में लगी आग से उसे 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
ठाकरे ने कहा था कि शुक्रवार को परिसर में आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर ऐसा किया था, यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि दो दिन पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लग गई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. बाद में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूूनावाला की तरफ से मारे गए लोगों को 25 लाख रुपये प्रति परिवार को मुआवजा देने का का ऐलान किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें