
Covid19: महाराष्ट्र में महामारी के साथ मजाक, 2 हजार रुपये में मिल रहा Covid Vaccine Certificate
महाराष्ट्र की ठाणे सिटी पुलिस ने एक गैंग का फंडाफोड़ किया है, जो वैक्सीन लेने से बच रहे लोगों को सिर्फ 2000 रुपये में फर्जी कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट मुहैया करा रहा है. पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. कोरोना की तीसरी लहर में वही लोग ज्यादा संक्रमित और गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है.

Covid19: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रकोप पूरी दुनिया में अब भी बना हुआ है. दुनियाभर में 57 लाख, 31 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा भी 38 करोड़, 83 लाख, 66 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. सिर्फ भारत की ही बात करें तो हमारे देश में भी पांच लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण असमय काल के गाल में समा चुके हैं. भारत में आज भी 14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसी घातक बीमारी के खिलाफ सिर्फ एक हथियार है और वह है वैक्सीन (Corona Vaccine). लेकिन महाराष्ट्र में महामारी के साथ मजाक की जो खबर हम आपको दे रहे हैं, उससे किसी को भी गुस्सा आ जाएगा.
Also Read:
वैक्सीन हमें कोरोना महामारी के गंभीर संक्रमण से बचा सकती है. वैक्सीन (Corona Vaccination) लगी होगी तो हम न सिर्फ खुस को कोरोना के गंभीर संक्रमण से बचा सकते हैं, बल्कि अपने दोस्तों, परिवारजनों और पड़ोसियों को भी इससे दूर रख सकते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो अब भी वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. सरकारों ने वैक्सीन को लेकर सख्ती की तो ऐसे लोग फर्जी कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट (Covid Vaccine Certificate) बनाने लगे.
महाराष्ट्र की ठाणे सिटी पुलिस (Thane City Police) ने एक गैंग का फंडाफोड़ किया है, जो वैक्सीन लेने से बच रहे लोगों को सिर्फ 2000 रुपये में फर्जी कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट मुहैया करा रहा है. पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. अगर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानते हैं जो वैक्सीन नहीं लगवा रहा है तो उसे समझाएं और बताएं कि वैक्सीन लगवाना उसके लिए कितना महत्वपूर्ण है.
कोरोना की तीसरी लहर में वही लोग ज्यादा संक्रमित और गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है. इसलिए आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं और स्वयं के साथ ही अपने करीबी लोगों को भी सुरक्षित रखें और देश को भी कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में अपनी भूमिका निभाएं.
(इनपुट – ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें