
Pune Accident: पुणे के यरवदा इलाके में बड़ा हादसा, मॉल का स्लैब गिरने से सात मजदूरों की मौत, तीन की हालत गंभीर
पुणे के यरवदा इलाके में एक निर्माणाधीन मॉल में काम कर रहे मजदूरों पर लोहे के सरिये से बना जाल गिर गया जिसमें दबने से 7 मजदूरों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Pune Accident: पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. एक निर्माणाधीन मॉल का एक स्लैब गिर गया और इस हादसे में वहां काम कर रहे कम से कम सात मजदूरों की मौत हो गई और इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि लोहे का एक स्लैब डालने के लिए 16 mm के लोहे के सरिए से जाली बनाई गई थी. मजदूर काम कर रहे थे कि अचानक ये लोहे की सरिए का जाल मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिसमें दबकर मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर किसी तरह मजदूरों को उस सरिया के जाल से बाहर निकाला.
Also Read:
पीएम मोदी ने हादसे पर संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. मैं आशा करता हूं कि इस हादसे में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’
Prime Minister Narendra Modi extends his condolences to the bereaved families of those who died in the mishap at an under-construction building in Pune https://t.co/jQmpM7GNMW pic.twitter.com/qnekeOC1Bq
— ANI (@ANI) February 4, 2022
पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना इमारत के बेसमेंट में घटी है. वहीं, डीसीपी पुणे पुलिस ने कहा, यहां रात में एक मॉल का निर्माण कार्य चल रहा था. मजदूर काम पर लगे थे कि तभी एक भारी लोहे का ढांचा ढह गया. इस ढांचा के ढ़हने से हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. ढ़ाचा किस वजह से ढ़हा, इसके ढहने के कारणों की जांच की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि इस हादसे में कम से सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें