
Pune Lockdown News: आज से लॉकडाउन खत्म लेकिन शहर में मिले देश के सबसे अधिक मामले
Pune Lockdown News: महाराष्ट्र के प्रमुख शहर पुणे में आज से लॉकडाउन (Pune Lockdown) खत्म हो गया है.

Pune Lockdown News: महाराष्ट्र के प्रमुख शहर पुणे में आज से लॉकडाउन (Pune Lockdown) खत्म हो गया है. शहर में पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन लगाया गया था. इस बीच पुणे में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज यहां बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. पुणे ने हर रोज दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ज्यादा मामले मिल रहे हैं. बुधवार को पुणे में सबसे ज्यादा 3218 केस मिले. दूसरी तरफ मुंबई में 1301, दिल्ली में 1227 मामले ही मिले.
Also Read:
- Maharashtra Lockdown Update: गणेश विसर्जन के दिन इस शहर में बंद रहेंगी दुकानें, जानें जरूरी सेवाओं के लिए क्या है आदेश...
- Maharashtra Lockdown Update: पुणे समेत महाराष्ट्र के इन जिलों से कब हटेंगी पाबंदियां, जानें डिप्टी CM अजित पवार का जवाब...
- Maharashtra Lockdown Latest Update: महाराष्ट्र में आज से नई लॉकडाउन की पाबंदियां, जानिए क्या होगी सख्ती-क्या मिली है छूट
पुणे में मिले 3218 मामले में से 1625 मामले पुणे नगर निगम के इलाके में मिले. पुणे नगर निगम क्षेत्र में ही 39060 मामले मिल चुके हैं. इसके अलावे पुणे के पास स्थित पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) औद्योगिक क्षेत्र में 1189 मामले मिले. यहां कुल 13746 मामले मिल चुके हैं.
एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद कोरोना का नए हॉटस्पॉट बन सकते हैं. दूसरी तरफ दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में रोज मिलने वाले मामलों पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त महीने में कोरोना का संक्रमण और तेजी से बढ़ेगा और पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद में इसका असर देखने को मिलेगा.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 10,576 नये मामले सामने आये, राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,37,607 हुए. 280 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 12,556 हुई
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें