
मुंबई जेल से निकला Raj Kundra, क्राइम ब्रांच का खुलासा-9 करोड़ में बेचने वाला था 119 पोर्न वीडियोज
Mumbai Police की क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी केस में बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि-Raj Kundra के पास से 119 पोर्न वीडियोज मिले हैं, उन्हें वह 9 करोड़ में बेचने वाला था.

Mumbai News: अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार को जमानत मिल गई है, जिसके बाद आज वह रिहा हो गए हैं. इस बीच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch)ने बड़ा खुलासा किया है, जिसमें क्राइम ब्रांच ने बताया है कि जांच के दौरान व्यवसायी राज कुंद्रा (businessman Raj Kundra)के मोबाइल, लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क से 119 अश्लील वीडियो (porn videos) मिले हैं और वह इन वीडियो को 9 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रहा था.
Also Read:
- महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग: पिता-भाई ने मेडिकल स्टूडेंट की गला दबाकर की हत्या, शव को जलाया; जानें पूरा मामला
- चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तारीख में किया बदलाव, जानें अब कब डाले जाएंगे वोट
- उपचुनाव को लेकर MVA में टकराव? इस सीट पर उद्धव की 'सेना' और NCP दोनों लड़ना चाहती है चुनाव
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने फरार आरोपी (in a pornography case) यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और कारोबारी राज कुंद्रा के सहयोगी प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है.
इधर, सोमवार को जमानत मिलने के बाद राज कुंद्रा को मुंबई के आर्थर रोड जेल से मंगलवार को रिहा कर दिया गया है.
देखें वीडियो
#WATCH | Businessman Raj Kundra released from Arthur Road Jail in Mumbai. He was granted bail by a Mumbai court yesterday in connection with pornography case. pic.twitter.com/NUU2mQvVbK
— ANI (@ANI) September 21, 2021
राज कुंद्रा 9 करोड़ में बेचने वाला था 119 पॉर्न वीडियो
समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा कि जांच के दौरान (in a pornography case) पुलिस को बिजनेसमैन राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क से 119 अश्लील वीडियो मिले हैं और वह इन वीडियो को 9 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे.
During the investigation (in a pornography case), police found 119 porn videos from businessman Raj Kundra’s mobile, laptop, and a hardrive disk. He was planning to sell these videos for Rs 9 crores: Mumbai Police Crime Branch pic.twitter.com/ZZNL5aY3EG
— ANI (@ANI) September 21, 2021
50 हजार में कल मिली थी राज कुंद्रा को जमानत
सोमवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में जमानत दी थी. इससे पहले कुंद्रा ने दावा किया था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है. बता दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ गई थीं.
शिल्पा ने इंस्टा पर डाला पोस्ट-बुरे तूफान के बाद खूबसूरत चीजें हो सकती हैं
राज कुंद्रा की जमानत के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि उन्होंने भी राहत की सांस ली है. शिल्पा ने इंद्रधनुष की तस्वीर के साथ एक राइटर को कोट करते हुए लिखा- ‘इंद्रधनुष के अस्तित्व से यह साबित होता है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं.‘
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें