
अजित पवार को मिलेगा मुख्यमंत्री बनने का अवसर, जानें NCP नेता प्रफुल्ल पटेल के बयान के क्या हैं मायने
महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम में पल पल नए मोड़ आ रहे हैं. अब सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे की अगुवाई में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ही नेता खुद को ठाकरे कुटुंब का हिस्सा मानते हैं और हिंदुत्व तथा बालासाहब के विचारों को साथ लेकर चलने का दावा करते हैं. इसके अलावा अगर शिंदे और राज ठाकरे के साथ आने के कारणों की विवेचना करें तो पाते हैं कि जिस तरीके से पूरे महाराष्ट्र में विरोध हो रहा है उसके अनुसार उन्हें किसी मजबूत संगठन का ही सहारा लेकर सामने आना होगा और इस मामले में मनसे ही बेहतर विकल्प नहीं हो सकता. क्योंकि भले ही मनसे राजनीतिक आंकड़ों से दूर हो लेकिन वह जमीनी तौर पर पूरे महाराष्ट्र में मौजूद है. अगर शिंदे और ठाकरे साथ आते हैं तो शिवसेना द्वारा लगाए जा रहे खरीद फरोख्त के आरोपों पर भी विराम लग जाएगा.
अजित पवार को मिलेगा मुख्यमंत्री बनने का अवसर, जानें NCP नेता प्रफुल्ल पटेल के बयान के क्या हैं मायने
क्या अजित पवार बनने वाले हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री? डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कर दिया साफ, जानें क्या दिया अपडेट
Pics: एकनाथ शिंदे पूरे परिवार के साथ PM Modi से मिले, पोते को दुलारते दिखे प्रधानमंत्री
शिवसेना से बागी हो चुके एकनाथ शिंदे के पास अब भविष्य के लिए क्या क्या विकल्प हैं, उन पर नजर डालनी जरूरी है. ऐसी स्थिति में शिंदे अपने विधायकों के साथ बीजेपी में मर्ज हो सकते हैं लेकिन कहा जा रहा है कि इसके लिए उनके विधायक इस कदम के लिए एकमत नहीं हैं. शिंदे असली शिवसेना होने का भी दावा कर सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें कानूनी रास्ता अपनाना पड़ेगा, इसके अलावा वह प्रहार जनशक्ति पार्टी में विलय के रास्ते पर भी चल सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों नेताओं के बीच आज सुबह बात हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे की तबियत के बारे में जानने के लिए उन्हें फोन किया था. राज ठाकरे की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है. उनका अभी हाल में ही ऑपरेशन हुआ है. वे रविवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं.
बताते चलें कि इससे पहले शिंदे ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर के जरिए पूछा कि क्या आपको सरकार में छगन भुजबल के साथ बैठने में पीड़ा नहीं होती? जिस शख्स ने हिंदुहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को कैद किया था. बताते चलें कि यह सवाल पूर्व विधायक सुभाष सबने ने शिव सेना के मुखिया उद्धव ठाकरे से पूछा था. उन्हें इस सवाल के कारण ही सस्पेंड कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates