Top Recommended Stories

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और गेमिंग में शामिल मुंबई के बिजनेस ग्रुप पर IT Raids, 600 करोड़ रुपए की 'नकदी' का पता चला

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि 15 फरवरी को मुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर, पुणे और कोलकाता स्थित 29 परिसरों में छापेमारी की गई में शुरुआती जांच में पिछले छह महीने में 600 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी का खुलासा हुआ है

Published: February 24, 2022 10:10 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Income Tax raids, IT raids, online cricket betting, cricket, Mumbai, Delhi, Surat, Jaipur, Pune, Kolkata, Gujarat, Maharashtra, Rajasthan, West Bengal,
The Central Board of Direct Taxes (CBDT) frames policy for the tax department. (Representational Image)

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes ) ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी और गेमिंग (online cricket betting and gaming) में शामिल मुंबई के एक व्यापारिक समूह (Mumbai-based business group ) पर छापेमारी (Income Tax raids) के बाद 600 करोड़ रुपए ‘नकदी’ का पता लगाया है. आयकर विभाग की शुरुआती जांच में पिछले छह महीने में 600 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी का खुलासा हुआ है.

Also Read:

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक बयान में कहा कि 15 फरवरी को मुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर, पुणे और कोलकाता स्थित 29 परिसरों में छापेमारी की गई. समूह गुप्त तरीके से काम कर रहा था और उसने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपने संचालन और आय को छुपाया था. बयान में कहा गया है, ‘शुरुआती जांच में पिछले छह महीने में 600 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी का खुलासा हुआ है.’

कर विभाग की नीति बनाने वाली संस्था ने कहा, ‘अब तक 550 करोड़ रुपए से अधिक की सूचीबद्ध प्रतिभूतियां और 30 बैंक खाते अस्थायी रूप से कुर्क किए जा चुके हैं.’ इसमें कहा गया है कि 3.08 करोड़ रुपए की नकदी (विदेशी मुद्रा सहित) और 81 लाख रुपए के आभूषण भी जब्त किए गए हैं. (इनपुट: ह‍िंदी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 10:10 PM IST