Top Recommended Stories

सुभाषचंद्र बोस के धर्मनिरपेक्ष विचारों के खिलाफ थे RSS के लोग, BJP को जयंती मनाने का अधिकार नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने रवींद्रनाथ टैगोर और सुभाषचंद्र बोस को याद करना शुरू कर दिया.

Published: January 24, 2021 7:19 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

सुभाषचंद्र बोस के धर्मनिरपेक्ष विचारों के खिलाफ थे RSS के लोग, BJP को जयंती मनाने का अधिकार नहीं: कांग्रेस
केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने आज शनिवार को गुवाहाटी में नेता जी जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांज‍ल‍ि अर्पित की.

मुंबई: कांग्रेस ने सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती मनाए जाने को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को नेताजी की जयंती मनाने का नैतिक अधिकार नहीं है. महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के नेता और राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में इस वर्ष होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रही है.

Also Read:

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के एससी विभाग के अध्यक्ष राउत ने कहा कि नेताजी की जयंती मनाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे सकती क्योंकि वे उनके धर्मनिरपेक्ष विचार और क्रांति के खिलाफ थे. बता दें कि भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती समिति का गठन किया था. बीजेपी ने बड़े स्तर पर नेताजी की जयंती मनाई है.

नितिन राउत ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly Election) को देखते हुए कुछ लोगों ने अचानक रवींद्रनाथ टैगोर और सुभाषचंद्र बोस को याद करना शुरू कर दिया. भाजपा (BJP) के पास सुभाष बाबू की जयंती मनाने का नैतिक अधिकार नहीं है.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2021 7:19 PM IST