
सुभाषचंद्र बोस के धर्मनिरपेक्ष विचारों के खिलाफ थे RSS के लोग, BJP को जयंती मनाने का अधिकार नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने रवींद्रनाथ टैगोर और सुभाषचंद्र बोस को याद करना शुरू कर दिया.

मुंबई: कांग्रेस ने सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती मनाए जाने को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को नेताजी की जयंती मनाने का नैतिक अधिकार नहीं है. महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के नेता और राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में इस वर्ष होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रही है.
Also Read:
- Bengal Panchayat Chunav: बंगाल में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज, आया यह बड़ा अपडेट, जानें कब हो सकते हैं चुनाव?
- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, आजादी के बाद हुए बंटवारे के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के एससी विभाग के अध्यक्ष राउत ने कहा कि नेताजी की जयंती मनाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे सकती क्योंकि वे उनके धर्मनिरपेक्ष विचार और क्रांति के खिलाफ थे. बता दें कि भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती समिति का गठन किया था. बीजेपी ने बड़े स्तर पर नेताजी की जयंती मनाई है.
नितिन राउत ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly Election) को देखते हुए कुछ लोगों ने अचानक रवींद्रनाथ टैगोर और सुभाषचंद्र बोस को याद करना शुरू कर दिया. भाजपा (BJP) के पास सुभाष बाबू की जयंती मनाने का नैतिक अधिकार नहीं है.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें