Top Recommended Stories

साजिद-वाजिद ने ज्वाइन की बीजेपी

साजिद वाजिद ने कई हिट फिल्मों को लिए संगीत दिया है

Updated: December 26, 2016 12:35 PM IST

By Abdulkadir

Sajid-Wajid join BJP | साजिद-वाजिद ने ज्वाइन की बीजेपी

बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर और सलमान खान के करीबी साजिद और वाजिद ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। दोनों एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया था। यह भी पढ़े: अरिजीत के बाद अब सलमान ने साजिद-वाजिद की भी की छुट्टी 

Also Read:

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा की अटल जी ने राष्ट्र की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जीवन भर काम किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी के सपनों को महज पूरा भर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां मौजूद हर युवक से 10 लोगों को कैशलेस लेनदेन सिखाने और अटल जी के भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र के सपने को पूरा करने की अपील करते हैं।

बता दें साजिद वाजिद ने कई हिट फिल्मों को लिए संगीत दिया है। उनकी कुछ सफल फिल्मों में दबंग, वांटेड, वीर, तेरी मेरी कहानी, एक था टाइगर, मैं तेरा हीरो, हीरोपंती प्रमुख हैं। वे सलमान के करीबी माने जाते है। इससे पहले इस्माइल दरबार, कुमार सानू, बप्पी लाहिरी और बाबुल सुप्रियो भी बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: December 26, 2016 12:34 PM IST

Updated Date: December 26, 2016 12:35 PM IST