
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्लीन चिट मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का ट्रांसफर मुंबई से चेन्नई कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक समीर वानखेड़े को अब डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट (Director General Of Tax Payers Services) बनाया गया है. हाल ही में मुंबई की एनडीपीएस कोर्ट (NDPS Court) ने आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में में क्लीन चिट दे दी थी. इसके बाद से ही समीर वानखेड़े की जांच पर सवाल खड़े हो रहे थे.
Former Mumbai NCB Zonal director Sameer Wankhede transferred from Mumbai to Chennai
Earlier he was a part of investigation of the drugs-on-cruise case, Mumbai (File photo) pic.twitter.com/q6hiVdUuOe — ANI (@ANI) May 30, 2022
मालूम हो कि NCB ने बीते शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में कहा कि उसने पर्याप्त सबूतों के अभाव में चार्जशीट में आर्यन का नाम नहीं लिखा है. वानखेड़े की अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान ही आर्यन और 20 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) से सितंबर 2020 में एनसीबी में तैनाती तक भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वानखेड़े अक्सर खबरों में रहे. वह उस जांच दल का हिस्सा थे, जिसने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले की जांच की थी. जांच के तौर पर एजेंसी ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और अन्य से पूछताछ की थी.
मुंबई में एनसीबी कार्यालयों में बॉलीवुड सितारों के पूछताछ के लिए आने के कारण वानखेड़े अक्सर जांच को लेकर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते थे. जोनल निदेशक के उनके कार्यकाल के दौरान एनसीबी ने मुंबई और गोवा में मादक पदार्थ के कई तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की और करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए.
वानखेड़े के दल ने मादक पदार्थ जब्त करने के एक मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में एक अदालत ने यह कहते हुए समीर खान को जमानत दे दी कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है. इसके बाद मलिक ने वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें