
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Sanjay Pandey New Mumbai Police Commissioner: संजय पांडे (Sanjay Pandey) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने मौजूदा पुलिस कमिश्नर हेमंत नगरले (Hemant Nagrale) का तबादला कर दिया है. संजय पांडे की गिनती काफी ईमानदारी और खुद्दार अधिकारियों में होती है.
Sanjay Pandey has been appointed as new Mumbai Commissioner of Police; outgoing Mumbai CP Hemant Nagrale transferred: Maharashtra Govt pic.twitter.com/fg3Qp4NsUq
— ANI (@ANI) February 28, 2022
संजय पांडे 1986 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी हैं. वह आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से पढ़े हैं. पांडे की गिनती बेहद ईमानदार और खुद्दार अधिकारियों में होती है. साल 1992-93 में जब मुंबई सांप्रदायिक दंगों (Mumbai Riots) की आग में झुलस उठी, तो पांडे उस वक्त बतौर डीसीपी कमान संभाल रहे थे. उन्होंने जल्द ही पूरी सूझबूझ से हिंसा पर काबू पा लिया था. श्री कृष्ण कमीशन ने इसके लिए उनकी तारीफ भी की थी. कहा जाता है कि इस दौरान संजय पांडे का सत्ता में बैठे कई नेताओं से विवाद भी हुआ, लेकिन वो झुके नहीं.
(इनपुट – एएनआई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें