Top Recommended Stories

Maharashtra COVID Update: मुंबई के एक बोर्डिंग स्कूल में 22 छात्र कोरोना संक्रमित, 4 की उम्र 12 साल से भी कम...

School Reopening News: दक्षिण मुंबई के एक बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Published: August 26, 2021 8:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Maharashtra COVID Update: मुंबई के एक बोर्डिंग स्कूल में 22 छात्र कोरोना संक्रमित, 4 की उम्र 12 साल से भी कम...
BMC

School Reopening News: कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद स्कूल-कॉलेजों को खोलने का दौर फिर शुरू हो गया है. वहीं, कुछ राज्य संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ऐहतियात बरत रहे हैं. उधर, पंजाब में स्कूल खुलने के बाद छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब मुंबई से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. दक्षिण मुंबई के एक बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से चार की आयु 12 साल से भी कम है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Also Read:

उन्होंने कहा, ‘सभी की तबीयत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. उनमें से कोई भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं है.’ उन्होंने कहा कि 12 साल से कम उम्र के चार छात्रों को नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल के बाल रोग वार्ड में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि शेष छात्रों में से 12 की आयु 12 से 18 साल के बीच है. वहीं, छह छात्रों की उम्र 18 साल से अधिक है. उन सभी को रिचर्डसन एंड क्रूडस कंपनी के परिसर में कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि BMC ने डोंगरी इलाके में स्थित स्कूल के कुछ छात्रों में कोविड-19 जैसे लक्षण पाए जाने के बाद 24 अगस्त को उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई थी. कुल 95 में से 22 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. एक और अधिकारी ने कहा, ‘स्कूल के भवन को अब सील कर दिया गया है.’

मालूम हो कि मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 397 नए मामले सामने आए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 26, 2021 8:15 PM IST