
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Maharashtra, Maharashtra, Crime News: महाराष्ट्र में एक दिन बाद फिर से बड़ी संख्या में तलवारें मिली हैं. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा अंचल के नांदेड़ शहर में आज शुक्रवार को बड़ी संख्या तलवारें जब्त हुईं. इन तलवारों को एक ऑटो के जरिए भेजा जा रहा था. बता दें कि दो दिन पहले पहले 27 अप्रैल को धुले जिले में बुधवार को एक स्कॉर्पियो कार से 89 तलवारें जब्त की गईं थीं.
नांदेड़ के एसपी प्रमोद कुमार शेवाले ने कहा, तलवारें एक ऑटो में ले जाई जा रहीं थीं. पुलिस ने जाल बिछाया और उसे रोक लिया गया. ऐसा लगता है कि उन्हें अमृतसर से मंगवाया गया था. गिफ्ट शॉप में काम करने वाला एक लड़का और मालिक गिरफ्तार हुआ है. जांच चल रही है.
Maharashtra | 25 swords found in an Auto by police in Nanded
Swords were transported in an Auto. Police laid the trap & it was intercepted. Seems like they were ordered from Amritsar. A boy & owner of gift shop arrested. Investigation is underway: Pramodkumar Shewale, SP, Nanded pic.twitter.com/Sbm6nNbpsr
— ANI (@ANI) April 29, 2022
बता दें कि नांदेड़़ एक संवेदनशील शहर है, जहां कई बार साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं हो चुकी हैं.
दो दिन पहले महाराष्ट्र के धुले में कार से 89 तलवारें बरामद हुईं थी और चार लोग गिरफ्तार हुए थे. पुलिस ने महाराष्ट्र के धुले जिले में दो दिन पहले एक कार से 89 तलवारें और एक खंजर जब्त हुआ था. धुले मुंबई से करीब 300 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की टीम ने 27 अप्रैल यानि बीते बुधवार को शिरपुर इलाके के सोंगिर फटना में कार का पीछा कर इसे रोका. उस वक्त यह कार धुले शहर की ओर जा रही थी, धुले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को कार के अंदर से 89 तलवारें और एक खंजर मिला था.
तलवारों से भरी कार में चार लोग सवार थे. पुलिस ने चार लोगों- मोहम्मद शरीफ मोहम्मद शफीक (35), शेख इलियास शेख लतीफ (32), सैयद नईम सैयद रहीम (29) और कपिल दाभाडे (35) को गिरफ्तार किया था. वे सभी जालना जिले के रहने वाले हैं. आरोपी के खिलाफ सोंगिर थाने में सशस्त्र कानून और मोटर यान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की छानबीन जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें