Top Recommended Stories

The Kashmir Files के निर्देशक की 'भोपाली' पर टिप्‍पणी से बढ़ा विवाद, मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज

निर्देशक विवेक अग्‍न‍िहोत्री के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में भोपाली को गे बताने वाली टिप्‍पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है

Updated: March 26, 2022 6:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

The Kashmir Files, Kashmir Files, Vivek Agnihotri, Bhopal, Mumbai, Mumbai Police,
(फाइल फोटो)

मुंबई: चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्‍न‍िहोत्री (Vivek Agnihotri) को ‘भोपाली (Bhopali) ‘ को लेकर की गई टिप्‍पणी के बाद अब मश्‍किलों का सामना करना शुरू हो सकता है. अग्‍निहोत्री की टिप्पणी ” भोपाली माने समलैंगिक’ के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को शिकायत की गई और उनके खिलाफ मानहानि और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.

Also Read:

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया किया अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत वर्सोवा पुलिस थाने में पत्रकार-सह सेलिब्रिटी जनसंपर्क प्रबंधक रोहित पांडेय ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिये दर्ज कराई है.

अधिकारी ने बताया कि शिकायत में कहा गया कि द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में जानबूझकर, निर्दयतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण तरीके से भोपालियों को समलैंगिक’ कहकर अपने (पांडेय) मूल निवास स्थान भोपाल का असम्मनान और अपमान किया है. अधिकारी ने पुष्टि की कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिली है.

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शिकायत में अग्निहोत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-153 ए और बी (दो समूहों में द्वेष को बढ़ावा देना), धारा-295ए (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कार्य से किसी वर्ग की धार्मिक या धार्मिक विश्वास का अपमान कर धार्मिक संघर्ष पैदा करने के इरादे से कार्य), धारा-298 (शब्द आदि से जानबूझकर धार्मिक भावना को आहत करना), धारा-500 (मानहानि)और धारा-505 II (बयान से दुश्मनी, नफरत या दुर्भावना पैदा करना) के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.

विवादित वीडियो चैनलों पर वायरल हो रहा

बता दें कि भोपाल में आयोजित फिल्म महोत्सव में शुक्रवार को जाने से पहले अग्निहोत्री के साक्षात्कार का विवादित वीडियो ऑनलाइल चैनलों पर वायरल हो गया था. यह वीडियो करीब तीन सप्ताह पुराना  बताया जा रहा है. एक फिल्म समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को भोपाल पहुंचने से पहले ही एक ऑनलाइन चैनल को दिए अग्निहोत्री के साक्षात्कार का वीडियो वायरल हो गया. तीन हफ्ते पुराने बताए जा रहे इस वीडियो में अग्निहोत्री हिंदी में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं ‘भोपाली’ नहीं हूं, क्योंकि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन (निहितार्थ) है. मतलब मैं आपको अकेले में समझाऊंगा, किसी भोपाली से पूछ लेना. किसी को बोलें… ये भोपाली है, इसका मतलब जनरली (सामान्य तौर पर) यह होता है कि वह समलैंगिक है. हां, नवाबी शौक वाला व्यक्ति…”

 ‘भोपाली’ का अर्थ ‘समलैंगिक’ होने” वाले बयान को लेकर बढ़ा व‍िवाद

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को एक नए विवाद में घिर गए है. यह विवाद उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर नहीं, बल्कि उनके ”स्थानीय भाषा में ‘भोपाली’ का अर्थ ‘समलैंगिक’ होने” वाले बयान को लेकर उपजा है.

दिग्विजय सिंह  ने अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया

अग्निहोत्री की इस टिप्पणी का कई लोगों ने विरोध किया. इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं. अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका निजी अनुभव हो सकता है, आम भोपाली का नहीं. मैं भी 1977 से भोपाल और भोपाल वासियों के संपर्क में हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहे, संगत का असर तो होता ही है.”

सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने ट्रोल किया

अग्निहोत्री को सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने ट्रोल किया. भोपाल के कई लोगों ने भी उनकी इस टिप्पणी पर सवाल उठाया. प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भोपाल दक्षिण से कांग्रेस के विधायक ने अग्निहोत्री से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा, ”राजधानी भोपाल की पहचान राजा भोज की सांस्कृतिक विरासत से है, भारत भवन से है, यहां की कला और संस्कृति से है. भोपाल के लोगों के लिए समलैंगिक जैसे शब्दों का प्रयोग करके देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश के साथ अक्षम्य अपराध किया गया है… विवेक अग्निहोत्री अपने इस बयान के लिए माफी मांगें.

कांग्रेस ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से अग्निहोत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, ”झीलों की नगरी हमारी खूबसूरत राजधानी भोपाल को समलैंगिकों की पहचान बताने जैसे
गंभीर कदाचार पर भी विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब तक कोई बहादुर सरकारी नुमाइंदा आगे नहीं आया। इसे ही कहते हैं- राजनीतिक शून्यता.” मिश्रा ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से अग्निहोत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.