Top Recommended Stories

उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आओ, मेरे घर पर हनुमान चालीसा पढ़ो, लेकिन दादागीरी बर्दाश्त नहीं करूंगा

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- अगर आप मेरे घर पर ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ना चाहते हैं, आइए. लेकिन सही तरीके से आइए. सड़कों पर दादागिरी न कीजिए.

Published: April 25, 2022 11:10 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Maharashtra CM Uddhav Thackeray (File photo)

मुंबई: हनुमान चालीसा विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके घर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन ‘दादागीरी’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने भाजपा (BJP) का नाम लिये बगैर उस पर निशाना साधा और दावा किया कि उन्हें हिंदुत्व सिखाने वाले उस वक्त ‘चूहे के बिल’ में छिपे थे, जब बाबरी मस्जिद गिराई गयी थी. उद्धव ने कहा, ‘‘अगर आप मेरे घर पर ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ना चाहते हैं, आइए. लेकिन सही तरीके से आइए.’’ बता दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) ने उद्धव के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. इस पर मचे बवाल के बीच दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और अरेस्ट कर लिया गया था.

Also Read:

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप दादागीरी से आना चाहते हैं तो बालासाहेब ने हमें सिखाया था कि दादागीरी को कैसे खत्म करते हैं.’’ उन्होंने भगवान हनुमान का संदर्भ देते हुए कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व ‘गदाधारी’ है, जबकि विरोधियों का हिंदुत्व ‘घंटाधारी’ है. इससे पहले आज दिन में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि अगर हनुमान चालीसा पढ़ना राजद्रोह है तो ‘‘हम सभी यह अपराध करने के लिए तैयार हैं.’’

इस पर उद्धव ठाकरे ने परोक्ष निशाना साधते हुए हिंदुत्व के प्रति भाजपा के योगदान पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हिंदुत्व सिखाने वालों को खुद से हिंदुत्व के प्रति योगदान के बारे में पूछना चाहिए. जब बाबरी (मस्जिद) गिराई गयी थी तो आप चूहे के बिल में छिप रहे थे.’’ ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का फैसला आपकी (भाजपा की) सरकार ने नहीं बल्कि उच्चतम न्यायालय ने लिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 11:10 PM IST