Top Recommended Stories

महाराष्ट्र सियासी संकट: उद्धव ठाकरे ने कहा- अपने ही लोगों ने गद्दारी की, BJP ने हमें हमेशा धोखा दिया, मैं इस्तीफे को तैयार

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सोनिया गांधी और शरद पवार हमारा साथ दे रहे हैं, जबकि जिन्हें हमने जितवाया, उन्होंने ही गद्दारी कर डाली. मैं सत्ता का लालची नहीं हूँ. इस्तीफ़ा देने को तैयार हूं.

Updated: June 24, 2022 11:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

महाराष्ट्र सियासी संकट: उद्धव ठाकरे ने कहा- अपने ही लोगों ने गद्दारी की, BJP ने हमें हमेशा धोखा दिया, मैं इस्तीफे को तैयार
uddhav thackeray, maharashtra politics

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक चरम पर है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पार्टी से बगावत कर दी है. एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास शिवसेना (Shivsena) के अधिकतर विधायक हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर पार्टी के नगर सेवकों को वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिये संबोधित किया है. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कई बड़े बयान दिए हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज कांग्रेस और एनसीपी हमारी मदद कर रही है. शरद पवार और सोनिया गांधी समर्थन दे रहे हैं, लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ पर छुरा घोंपा है. बीजेपी ने हमें हमेशा ही धोखा दिया है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने उन लोगों को भी टिकट दिया जो नहीं जीत सकते थे, और उन्हें जीत दिलवाई. वही लोग हमें इस तरह से धोखा दे रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने बागी नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अपने ही लोगों ने हमें धोखा दिया है. हमारे अपने लोगों ने गद्दारी की है. लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. मैं सीएम पद इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हूँ. मैं सत्ता का लालची नहीं हूं.

You may like to read

अपने पार्टी के नेताओं को संबोधित किया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने एकनाथ शिंदे के लिए सब कुछ किया है. शिंदे को विभाग दिया. सम्मान दिया. अब वो मुझे पर आरोप लगा रहे हैं. मैंने एकनाथ शिंदे के बेटे को टिकट दिया. वह सांसद है. उद्धव ठाकरे ने कहा वह ठाकरे नाम लिए बिना रहकर दिखाएँ.

इससे पहले भी आज उद्धव ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के लिए जान देने की बात करते थे, लेकिन पार्टी के नेताओं को लेकर भाग निकले. बागियों ने शिवसेना को तोड़ा. मुझे सत्ता का लालच नहीं है. मैंने सीएम आवास भी छोड़ा. मैं आखिरी तक लडूंगा. उद्धव ने कहा कि मैं कुछ समय तक लोगों से मिल नहीं पाया. मेरी सेहत का ख़राब थी. ऑपरेशन हुआ. कई दिक्कतें रहीं, लेकिन फिर भी हमने अच्छा काम किया.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.