Top Recommended Stories

आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान- 'असंवैधानिक महाराष्ट्र सरकार बहुत जल्द गिर जाएगी'

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली 'असंवैधानिक' राज्य सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और बहुत जल्द गिर जाएगी.

Published: February 8, 2023 7:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान- 'असंवैधानिक महाराष्ट्र सरकार बहुत जल्द गिर जाएगी'

Maharashtra News: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली ‘असंवैधानिक’ राज्य सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और बहुत जल्द गिर जाएगी. शिवसेना अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य अपनी ‘शिव संवाद यात्रा’ के तहत जालना जिले के बदनापुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

Also Read:

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि यह सरकार कैसे चलाई जा रही है. यह असंवैधानिक सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. यह बहुत जल्द गिर जाएगी.’ आदित्य की यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिवसेना के 16 बागी विधायकों की अयोग्यता से संबंधित मामले की सुनवाई 14 फरवरी से शुरू होने से पहले आई है.

आदित्य की सुरक्षा में चूक

शिवसेना नेता अंबादास दानवे ने औरंगाबाद जिले में पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे की एक जनसभा के दौरान सुरक्षा में ‘चूक’ को गंभीरता से लेने के लिए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. ठाकरे मंगलवार शाम महलगांव इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दानवे ने दावा किया कि जनसभा की ओर तथा विधायक की कार पर पत्थर फेंके गए.

दानवे ने दावा किया कि यह ‘हिंदू और दलित समुदायों के बीच झगड़ा भड़काने का प्रयास’ था और ठाकरे के कार्यक्रम को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं करने के लिए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने मौके पर पथराव की बात से इनकार करते हुए कहा कि वहां दो गुटों में केवल नारेबाजी हुई. जनसभा के बाद दानवे ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ को एक पत्र लिखा जिसमें घटना का उल्लेख किया गया और दावा किया कि सुरक्षा में ‘अक्षम्य लापरवाही’ हुई. अंबादास दानवे ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2023 7:25 PM IST