
Hand Sanitizer ने ले ली महिला की जान, Corona Virus से बचने के लिए यूज करें, सावधानी से
Hand Sanitizer ने महाराष्ट्र की एक महिला की जान ले ली, इसीलिए Corona Virus से बचने के लिए सेनिटाइजर तो यूज करें, लेकिन इसे लेकर पूरी सावधानी बरतें.

Hand Sanitizer: महाराष्ट्र के कोल्हापुर मे एक महिला की मौत का कारण बना है हैंड सैनिटाइजर. सैनिटाइजर के बोतल में लगी आग से महिला झुलस गई और उसकी मौत हो गई. तो आप भी अगर हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं पूरी सावधानी बरतें. कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकने के लिए सैनिटाइजर प्रयोग कर रहा है, लेकिन इसे ध्यान देकर प्रयोग करना बेहतर है.
Also Read:
जानकारी के मुताबिक महिला ने घर के पास पड़े कुडे को जलाने के लिए आग लगाई, उसी कुड़े में सैनिटाइजर की बोतल पड़ी हुई थी. जिसमे धमाका होने के कारण वो आग महिला की साड़ी में लग गई और महिला बुरी तरह से झुलस गई.
ये घटना 27 दिसंबर को हुई थी उसी के बाद महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा था और आज सोमवार को उसकी मौत हो गई. सैनिजाइजर से हुए धमाके के कारण महिला 80 प्रतिशत तक जल गई थी और मृतक महिला का नाम सुनीता काशीद है.
बता दें कि कोरोना काल में सैनिटाइजर से आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं, इसके प्रयोग में पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए. इसमें अल्कोहल प्रयोग किया जाता है जो अत्यंत ज्वलनशील होता है.
टेक्सास में एक महिला बुरी तरह से जल गई थी
टेक्सास में केट वाइज नाम की महिला की सैनिटाइजर के कारण बुरी तरह से झुलसने की बात सामने आई थी. ये घटना साथ उस वक्त घटी जब उन्होंने मोमबत्ती जलाई और पास में रखी हैंड सैनिटाइजर की बोतल फट गई थी.
केट ने कहा कि वो खुद को और अपनी तीन बेटियों को कोरोनावायरस से सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर लगाती हैं. घटना के वक्त भी उन्होंने हाथ में सैनिटाइजर लगाया हुआ था और जैसे ही उन्होंने मोमबत्ती जलाई, उनके हाथ पर आग पकड़ गई. उन्होंने बताया कि हैंड सैनिटाइजर की वजह से ही मेरा चेहरा और फिर पांच सेकंड में मेरा पूरा शरीर झुलसने लगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें