Top Recommended Stories

Train Se Girne Ka Video: चलती लोकल ट्रेन से गिरी युवती, होमगार्ड ने ऐसे बचाई जान, वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन लड़किया ट्रेन से कूदती नजर आ रही हैं. बता दें कि यह वीडियो मुंबई के जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन का है. यहां दो सहेलियां प्लैटफॉर्म पर गिरती हैं लेकिन एक युवती प्लैटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरती नजर आती है. इस बीच वहां मौजूद होमगार्ड युवती को प्लैटफॉर्म पर खींच लेता है.

Published: April 30, 2022 7:12 AM IST

By Avinash Rai

viral, viral video, viral news, Mumbai local train, mumbai train, viral videos, woman rescued mumbai train video, mumbai local trains, mumbai, mumbai news

Mumbai Local News: मुंबई की चलती लोकल ट्रेन (Mumbai Local train) में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां चलती लोकल से एक लड़की के गिरने और होमगार्ड द्वारा उसे बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन लड़किया ट्रेन से कूदती नजर आ रही हैं. बता दें कि यह वीडियो मुंबई के जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन का है. यहां तीन लड़कियां एक बार ट्रेन में चढ़ने के फौरन बाद ही उतरने लगती हैं. इसी दौरान एक लड़की हादसे का शिकार होती है.

Also Read:

हालांकि इस हादसे में गनीमत यह रही कि सभी लड़कियां सुरक्षित रहीं. दअरसल हुआ ऐसा कि लोकल ट्रेन में तीन लड़कियां चढ़ती हैं. इसके तुरंत बाद उन्हें लगता है कि वे गलत ट्रेन में चढ़ गई हैं. ऐसे में जब वे उतरने की कोशिश करती है तो दो सहेलियां प्लैटफॉर्म पर गिरती हैं लेकिन एक युवती प्लैटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरती नजर आती है. इस बीच वहां मौजूद होमगार्ड युवती को प्लैटफॉर्म पर खींच लेता है. वीडियो देखकर आफ अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर कुछ सेकेंड्स की और देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन होमगार्ड ने उसकी जान बचा ली.

IPS ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो के मुंबई के पुलिस आयुक्त (रेलवे) क्वासर खालिद ने शेयर किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि होमगार्ड अलताफ शेख जो कि जीआरपी में कार्यरत है. उन्होंने युवती की जान बचाई. घटना 16 अप्रैल की है. बता दें कि अलताफ शेख को उनकी तत्परता और सजगता के लिए सम्मानित किया गया है. इंटरनेट पर इंस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और होमगार्ड की तारीफ की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 7:12 AM IST