
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Maharashtra political crisis, Delhi, Sharad Pawar: महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों की बगावत के चलते संकट में आई महा विकास अघाड़ी सरकार के घटक दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार आज रविवार को दिल्ली आए हैं. एनसीपी चीफ पवार ने एमवीए सरकार के मौजूदा संकट पर कहा, एकनाथ शिंदे और अन्य विधायक सरकार में राकांपा के साथ थे. पिछले 2.5 वर्षों में उन्हें कोई समस्या नहीं हुई. आज ही क्यों होता है? यह सिर्फ एक बहाना है. हम अंतिम समय तक सीएम उद्धव ठाकरे का समर्थन करेंगे.
एनसीपी चीफ पवार ने कहा, हमारी पार्टी का पूरा समर्थन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ है. मैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल होने वाले नामांकन में यशवंत सिन्हा का साथ देने दिल्ली आया हूं.
Eknath Shinde and other MLAs were there with the NCP in the govt. They didn’t have any problems in the last 2.5 years. Why does it happen today only? It’s just an excuse…We will support CM Uddhav Thackeray till last minute: NCP chief Sharad Pawar
— ANI (@ANI) June 26, 2022
दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, एकनाथ शिंदे और उनके साथ (गुवाहाटी) गए अन्य विधायकों ने एक नया गठबंधन बनाने के लिए कहा है, लेकिन एनसीपी और कांग्रेस की नीति हमारे द्वारा बनाई गई गठबंधन सरकार का समर्थन करने के लिए स्पष्ट है. एमवीए सरकार है (महाराष्ट्र में) और हम इसका समर्थन जारी रखना चाहते हैं.
बता दें एनसीपी प्रमुख शरद पवार सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यसवंत सिन्हा के नामांकन में शामिल होंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र के 16 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने का नोटिस दिया जा चुका है. मुंबई में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा, महाराष्ट्र में जो राजनीतिक परिस्थिति बनी हुई है. वो अब सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है, कानूनी लड़ाई भी शुरू हो गई है. पार्टी के कई विधायक असम में रह रहे हैं, उनके खिलाफ हमने कानूनी कार्रवाई शुरू की है. लगभग 16 विधायकों को नोटिस भेज दिया गया है.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायक असम के गुवाहाटी शहर में डेरा डाले हुए हैं, जिनकी बगावत से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें