मथुरा में 'स्क्रब टाइफस' के 29 मामले सामने आने के बाद अलर्ट जारी, जानें क्या हैं बीमारी के लक्षण

Scrub Typhus Symptoms: मथुरा जिले में प्राथमिक जांच के दौरान 'स्क्रब टाइफस' कहे जाने वाले माइट जनित रिकेट्सियोसिस के 29 मामले पहली बार सामने आए हैं.

Published: August 30, 2021 3:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Scrub Typhus
Scrub Typhus

Scrub Typhus Symptoms: मथुरा जिले में प्राथमिक जांच के दौरान ‘स्क्रब टाइफस’ कहे जाने वाले माइट जनित रिकेट्सियोसिस के 29 मामले पहली बार सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लैब रिपोर्ट की पुष्टि के बाद अलर्ट जारी कर दिया.. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2 से 45 साल की आयु के 29 रोगियों ने रविवार को पॉजिटिव परीक्षण किया था. स्क्रब टाइफस संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से लोगों में फैलता है.

Also Read:

सबसे आम लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और कभी-कभी शरीर पर दाने होना शामिल हैं. गंभीर मामलों में, यह न्यूमोनाइटिस, एन्सेफलाइटिस, भ्रम से लेकर कोमा तक के मानसिक परिवर्तन, कंजेस्टिव दिल की विफलता और संचार पतन का परिणाम हो सकता है.

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक एके सिंह ने कहा, ‘मथुरा जिले में स्क्रब टाइफस के कम से कम 29 मामले सामने आए हैं. रोगियों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं और उनमें से कोई भी गंभीर नहीं है. हमने अन्य जिलों में इसके फैलने के संबंध में अलर्ट जारी किया है.’ इसका जल्दी निदान महत्वपूर्ण है. मरीजों को एंटीबायोटिक्स पर रखा जाता है और वे एक सप्ताह के उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं.’

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 30, 2021 3:39 PM IST