
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Mumbai Fire: मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला रेसिडेंशियल इमारत की 18वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से 6 लोगों को मौत हो गई, जबकि 28 घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े सात बजे 20 मंजिला कमला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आग लगी. मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंची क्योंकि आग की लपटें तेजी से दो ऊपरी मंजिलों तक फैल गईं, जिससे इमारत के निवासियों में दहशत फैल गई. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंची, उन्होंने बताया कि कुछ बुजुर्गों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत पड़ रही थी, जिसको देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आग पर तो काफी हद तक काबू पा लिया गया है लेकिन धुंआ अभी भी चुनौती बना हुआ है.
Six old age people needed oxygen support system and have been shifted to the hospital. Fire flame is under control but smoke is huge. All people have been rescued: Mumbai Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/PFzDDsDTyW
— ANI (@ANI) January 22, 2022
मुंबई के अग्मिशमन विभाग के अधिकारी हेमंत परब ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अबतक 28 लोग घायल हुए हैं, इन्हें विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आग लगने के कारण की जांच की जा रही है, बिल्डिंग में अग्निशमन की व्यवस्था है लेकिन वो किसी कारण से नहीं हुई जिससे ये हादसा हुआ. धुएं के कारण बिल्डिंग में मौजूद लोगों की तबियत ख़राब हुई.
उन्होंने कहा, ‘यह 20 मंजिला इमारत है. आग इसकी 18 वीं मंजिल पर लगी. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के सात टैंकरों को लगाया गया है.’ उन्होंने कहा कि इसे तीसरे स्तर (भीषण) की आग बताया गया है. अधिकारी ने बताया कि आग में कम से कम 28 लोग झुलस गए, जिन्हें नजदीकी भाटिया अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने कहा, ‘अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि घायलों में से 12 को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य का इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है.’