
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, एक दिन में 1094 नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1094 नए मामलों की पुष्टि की गई है वहीं 2 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमण दर अब बढ़कर 4.82 फीसदी पहुंच चुका है.

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1094 मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 2 लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो गई है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 4.82 फीसदी हो चुका है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग अधिक से अधिक संख्या में की जा रही है. इस कारण पिछले 24 घंटे में 22714 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.
Also Read:
एक्टिव मामले
राजधानी दिल्ली में हबीते 24 घंटे में 640 मरीजों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं कुल एक्टिव मामले 3,705 हैं. 22 अप्रैल के दिन दिल्ली में 1042 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. वहीं 2 लोगों की मौत भी हो गई थी. शुक्रवार की अपेक्षा आज कोरनोना से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार भी एक्शन मोड में आ चुकी है.
मास्क नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना
दिल्ली सरकार व डीडीएमए की बैठक में मास्क को राजधानी दिल्ली में फिर से अनिवार्य कर दिया गया. यानी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य है. वहीं निजी वाहनों में यात्रा करते वक्त मास्क अनिवार्य नहीं है. लेकिन आप टैक्सी, ऑटो, कैब इत्यादि में सफर करते हैं तब आपका मास्क पहनना अनिवार्य है. वहीं स्कूलों के लिए भी नए दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें