
दिल्ली हिंसा मामले की क्राइम ब्रांच करेगी जांच, 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल
इस हिंसा में अतबतक 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं. हिंसा की साजिश को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं हिंसा की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली में किसान प्रदर्शन के नाम पर हुई हिंसा के बाद अब इस मामले पर गृह मंत्रालय ने सख्ती दिखाई है. इस घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में हैं और लगातार कई थानों में अबतक 22 FIR दर्ज किए जा चुके हैं. बता दें कि आज दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली पुलिस प्रेस को संबोधित करेगी और पूरी जानकारी सौंपेगी.
Also Read:
- Delhi Acid Attack: दिल्ली में महिला और बच्चे पर एसिड अटैक, वीडियो में जानें क्या है पूरा मामला | Watch Video
- 'घर से काम कर लाखों कमाएं' की फर्जी योजना बनाई, ठगों ने एक ही दिन में कमाए लाखों रुपए, 2 अरेस्ट
- राहुल गांधी से मिले दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी, नोटिस कराया रिसीव; पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस से कही ये बात
बता दें कि इस हिंसा में अतबतक 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं. हिंसा की साजिश को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं हिंसा की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी गई है. बता दें कि कुछ ही देर में पंजाब किसान यूनियन की भी बैठक होने वाली है.
दिल्ली पुलिस फिलहाल हिंसा में शामिल हुड़दंगियों की पहचान करने में जुटी हुई है. राजधानी दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों पर यातायात फिलहाल बाधित है. बता दें कि पंजाब किसान यूनियन के अलावा आज 2 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की भी बैठक होने वाली है. बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी दिल्ली में कई रास्तों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें