
Delhi Metro Alert: ट्रैक्टर रैली में किसानों का प्रदर्शन हुआ उग्र, दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन बंद
ITO पर किसानों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े व लाठीचार्ज करना पड़ा. ऐसे में दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.

Delhi Metro Alert: कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली अब उग्र हो चुकी है. दिल्ली पुलिस द्वारा अनुमति नहीं मिलने के बावजूद किसान राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं और लाल किला परिसर में पहुंच चुके हैं. वहीं ITO पर किसानों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े व लाठीचार्ज करना पड़ा. ऐसे में दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.
Also Read:
DMRC के मुताबिक समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोर, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली अब शांतिपूर्ण प्रदर्शन के रास्ते से भटक चुकी है और कई जगहों पर किसानों द्वारा हिंसा किए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं.
बता दें कि पुलिस अधिकारी व सुरक्षाकर्मी किसानों को लगातार समझाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड के खत्म होने के बाद किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति दी गई थी लेकिन वे नहीं माने और जबरन शहर में घुस गए. इस कारण कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें