Top Recommended Stories

Delhi Metro Update: लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन आज भी रहेंगे बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा लाला किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों को आज भी बंद रखने का फैसला किया है.

Published: January 28, 2021 8:22 AM IST

By Avinash Rai

delh metro guidelines

Delhi Metro Update: ट्रैक्टर रैली के बाद हुई हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा लाला किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों को आज भी बंद रखने का फैसला किया है. बता दें कि लाल किला मेट्रों स्टेशन पर एंट्री बंद रहेगी लेकिन यात्रियों के लिए एग्जिट प्वाइंट खुला रहेगा.

Also Read:

बता दें कि सुरक्षा कारणों से इससे पहले लाल किला और दिल्ली मेट्रो स्टेशन दिन भर बंद रहे हैं. बुधवार के दिन लाल किला के एग्जिट और एंट्री दोनों ही गेट सभी के लिए बंद कर दिए गए थे. ऐसा सुरक्षा व एहतियात के तौर पर किया गया था.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के नाम पर काफी हिंसा देखने को मिली. इस दौरान लाल किले पर निशान साहिब और किसान संगठनों के झंडे भी लगाए गए साथ ही सुरक्षाबलों के खिलाफ उपद्रवियों द्वारा हिंसात्मक कार्रवाई भी की गई.

ऐसे में दिल्ली मेट्रों द्वारा Delhi NCR में लगभग 50 मेट्रों स्टेशनों को बंद कर दिया गया था. सुरक्षा के लिहाज से लिए गए इस फैसला का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा. यही नहीं राजधानी दिल्ली व एनसीआर के कुछ इलाकों में इंटरनेट को भी कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 8:22 AM IST