
Delhi Metro Update: 26 जनवरी के दिन इतने समय के लिए बंद रहेंगे मेट्रो स्टेशन, जानें टाइमिंग
इस बात की सूचना DMRC ने दी है. वहीं हुडा सिटी सेंटर- समयपुर बादली मेट्रो लाइन पर सेवाओं को 26 जनवरी के दिन कुछ समय के लिए रेगुलेट किया जाएगा.

नई दिल्ली: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में मेट्रों सेवाओं को आंशिक रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. इस बात की सूचना DMRC ने दी है. वहीं हुडा सिटी सेंटर- समयपुर बादली मेट्रो लाइन पर सेवाओं को 26 जनवरी के दिन कुछ समय के लिए रेगुलेट किया जाएगा.
Also Read:
- Weather News: Delhi- NCR में तेज गरज -चमक के साथ भारी बारिश, 10 फ्लाइट डायवर्ट की गईं
- लंदन में खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत के विरोध में सिख समुदाय ने दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर खिलाफ किया प्रदर्शन
- कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग खत्म, किसान नेता बोले- 'सरकार मजबूर करेगी तो और बड़ा आंदोलन होगा'
DMRC के मुताबिक उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश परेड खत्म होने के बाद प्रवेश मिलेगा. इससे पहले तक यहां प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वहीं पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.
यही नहीं 25 जनवरी के दिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेट्रो में सभी पार्किंग स्थल बंद रहेंगे. बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. बता दें परेड के मद्देनजर मेट्रो स्टेशनों को हर साल कुछ समय के लिए बंद किया जाता है. इस साल भी सुरक्षा कारणों से मेट्रो स्टेशनों को बंद किया जाएगा.
बता दें कि इस साल की परेड में केवल 25 हजार दर्शक ही भाग ले पाएंगे. क्योंकि लोगों की संख्या अधिक होने पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं हो पाएगा. बता दें कि पिछले साल कुल 1,50,000 दर्शक परेड के दौरान मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें