Top Recommended Stories

Delhi NCR Traffic Advisory: दिल्ली एनसीआर में इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैक्टर रैली के कारण ये रूट्स होंगे डायवर्ट

पुलिस ने बताया कि गुरुवार के दिन पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से ट्रैकटर रैली गाजियाबाद के दुहाई से डासना, होते हुए बील अकबरपुर-सिरसा होते हुए पलवल तक जाएगी.

Published: January 7, 2021 10:05 AM IST

By Avinash Rai

Delhi NCR Traffic Advisory: दिल्ली एनसीआर में इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैक्टर रैली के कारण ये रूट्स होंगे डायवर्ट

Delhi NCR Traffic Advisory: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर आज आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी. बता दें कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे से शाम के 5 बजे तक एक्सप्रेसवे पर रूट डायवर्ट रहेगा. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुरुवार के दिन पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से ट्रैकटर रैली गाजियाबाद के दुहाई से डासना, होते हुए बील अकबरपुर-सिरसा होते हुए पलवल तक जाएगी.

Also Read:

बता दें कि ट्रैक्टर रैली के चलते दोपहल 12 बजे से 3 बजे तक बील अकबरपुर और सिरसा से पलवल की तरफ वाहनों को एक्सप्रेसवे पर जाने की अनुमति नहीं होगी. गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक यह ट्रैक्टर रैली शाम के वक्त खत्म होगी और वापस लौटेगी. इस कारण दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक सोनीपतल की ओर जाने वाले वाहनों को एक्सप्रेस-वे पर जाने की मनाही है.

बता दें कि यह टैक्टर रैली संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा निकाली जा रही है, जिसमें किसान अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर गाजीपुर सीमा से पलवल तक जाएंगे. बता दें कि यह ट्रैक्टर मार्च किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकाला जाएगा. इस दौरान यह मार्च ईस्टर्न पेरीफेरल रोड से होते हुए दुहाई से पलवल तक जाएगी.

बता दें कि टैक्टर मार्च के दौरान अकबरपुर और सिरसा कट से पलवत की ओर जाने वाले वाहनों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक के लिए डायवर्ट किया गया है. ऐसे ही सिरसा कट से तिलपता की और और अकबरपुर से सोनीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को दोपहर 2 बजे से शाम के 5 तक की मनाही है. इन वाहनों के रूट्स को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 7, 2021 10:05 AM IST