Top Recommended Stories

Delhi NCR Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने बदली करवट, दिल्ली में कोहरे का साया

राजधानी दिल्ली में भी मौसम ने करवट ली है और शहर के कई इलाके घने कोहरे की चादर में आज लिपटे मिले.

Published: February 19, 2021 9:22 AM IST

By Avinash Rai

Delhi NCR Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने बदली करवट, दिल्ली में कोहरे का साया

Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों से सर्दी का मौसम जा चुका है. हालांकि सुबह और रात के वक्त ही कुछ सर्दी का एहसास हो रहा है. लेकिन उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है. देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. क्योंकि राजधानी दिल्ली में भी मौसम ने करवट ली है और शहर के कई इलाके घने कोहरे की चादर में आज लिपटे मिले.

Also Read:

सिंघु बॉर्डर पर इतना घना कोहरा देखने को मिली की लोगों को कुछ दूर देखने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही थी. वाहनों से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि गुरुवार के दिन भी दिल्ली में धुंध देखने को मिला था. लेकिन दोपहर होते होते मौसम पूरी तरह साफ हो गया था.

गुरुवार के दिन राजधानी दिल्ली में तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया साथ ही न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा आशंका जताई थी कि शुक्रवार के दिन भी कोहरा देखने को मिल सकता है. बता दें कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रहने की संभावना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 9:22 AM IST