
दिल्ली पुलिस के एक्शन के खौफ में रात भर जागते रहे किसान, राकेश टिकैत ने लगाया बिजली काटने का आरोप
ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में आ चुकी है. ऐसे में देर रात गाजीपुर बॉर्डर पर किसान दिल्ली पुलिस की एक्शन के डर से रात भर जगते रहे.

नई दिल्ली: ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में आ चुकी है. ऐसे में देर रात गाजीपुर बॉर्डर पर किसान दिल्ली पुलिस की एक्शन के डर से रात भर जगते रहे. यही नहीं गाजीपुर सीमा पर हंगामें जैसी स्थिति भी पैदा हो गई. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि देर रात उनके कैंप की बिजली कट कर दी गई.
Also Read:
- 'घर से काम कर लाखों कमाएं' की फर्जी योजना बनाई, ठगों ने एक ही दिन में कमाए लाखों रुपए, 2 अरेस्ट
- राहुल गांधी से मिले दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी, नोटिस कराया रिसीव; पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस से कही ये बात
- राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, भड़की कांग्रेस; अशोक गहलोत बोले- 'इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यहां तक पहुंच गए'
राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा माहौल खराब कर दिया गया है. लाइट बंद कर डर का माहौल बनाया जा रहा है. प्रशासन आंदोलन को खत्म करना चाहता है. टिकैत ने खुद पर दर्ज FIR को लेकर कहा कि जब आंदोलन कर रहे हैं तो मामला दर्ज किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस सहयोग के लिए बुलाएगी तो हम जरूर जाएंगे. कुछ किसान संगठनों के लोग बिजली कटते ही वापस चले गए. क्योंकि वे आंदोलन वापस लेने वाले थे. लेकिन हमार आंदोलन जारी रहेगा.
लाल किले की घटना पर टिकैत ने कहा कि लाल किले पर जो कुछ भी हुआ, जिसमें भी किया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो नी चाहिए. हम लोग उन लोगों के साथ नहीं है, दिल्ली पुलिस द्वारा जो ट्रैक्टर रैली के लिए रूट जारी किया गया था हम उसी रूट पर थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें