
रविवार के दिन इन रूट्स पर नहीं चलेगी Delhi Metro, DMRC ने कहा- यात्रा से बचें
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा बताया गया कि रविवार के दिन मेट्रो सेवा मॉडल टाउन से लेकर विश्वविद्यालय तक बाधित रहेंगी.

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो यह खबर आपके ही लिए है क्योंकि 31 जनवरी यानी रविवार के दिन मेट्रो सेवाए बाधित रहेंगी. हालांकि ये सेवाएं केवल मॉडल टाउन से लेककर विश्वविद्यालय के बीच ही बाधित रहेंगी. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस कारण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा बताया गया कि रविवार के दिन मेट्रो सेवा मॉडल टाउन से लेकर विश्वविद्यालय तक बाधित रहेंगी.
Also Read:
DMRC ने बताया कि इस रूट पर निर्माण कार्य और मेंटेनेंस कार्य के चलते मेट्रो नहीं चलाई जाएगी. इस कारण लोग यात्रा करने से बचे या अन्य विकल्प अपनाएं. DMRC ने कहा कि ट्रैक के रखरखाव के कारण रविवार के दिन पीली लाइन पर सुबह के 6 बजे से 8 बजे तक यानी 2 घंटों के लिए मेट्रो के परिचालन को बंद रखा जाएगा.
यही नहीं 2 घंटो के लिए ही समयपुर बादली व जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर के बीच सीधी मेट्रो ट्रेन उपलब्ध नहीं रहेगी. हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली की तरफ जाने वाली मेट्रो विश्वविद्यालय स्टेशन से वापस हो जाएगी. बता दें कि बीते कल भी मेट्रो सवाएं येलो लाइन पर बाधित हुई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें