Top Recommended Stories

LNJP अस्पताल ने 93 नर्सिंग स्टाफों को निकाला, व्हाट्सऐप पर लिखा- कल से आने की जरूरत नहीं

कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मई 2021 में 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफों की भर्ती अस्थायी रूप से की गई थी. इस दौरान इनकी ड्यूटी दिल्ली सरकार द्वारा रामलीला मैदान में बने कोविड सेंटर में लगाई गई थी.

Published: March 28, 2022 3:25 PM IST

By Avinash Rai

Corona Warriors Video Viral

LNJP Nursing Staff Termination: कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मई 2021 में 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफों की भर्ती अस्थायी रूप से की गई थी. इस दौरान इनकी ड्यूटी दिल्ली सरकार द्वारा रामलीला मैदान में बने कोविड सेंटर में लगाई गई थी. लेकिन अब इन 300 नर्सिंग स्टाफों में से कुल 93 नर्सिंग स्टाफों को एलएनजेपी अस्पताल प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जानकारी के मुताबिक पिछले साल कोरोना के भीषण संक्रमण के बीच इन 300 नर्सिंग स्टाफों की अस्थायी रूप से नियुक्ति की गई थी. इन 93 नर्सिंग स्टाफों को मात्र व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भेजकर सेवाएं समाप्त कर दिया गया है.

Also Read:

क्या था व्हाट्सऐप मैसेज में
व्हाट्सऐप मैसेज में अस्पताल प्रशासन ने लिखा- आपकी सेवाएं आगे जारी नहीं रहेंगी. आपको कल से आने की जरूरत नहीं है. दरअसल कोरोना संक्रमण के मामले अब बेहद कम हो चुका है. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स की आवश्यकता अस्पताल को नहीं है. ऐशे में नर्सिंग स्टाफ को निकाल दिया गया है. इन्हें टर्मिनेशन का अबतक किसी प्रकार का अधिकारिक लेटर नहीं दिया गया है न ही इन्हें पहले से किसी प्रकार का नोटिस दिया गया था.

रामलीला मैदान में कार्यरत से नर्सिंग स्टाफ
जिन 93 नर्सिंग स्टाफों को निकाला गया है उनकी तैनाती रामलीला मैदान में बने कोविड सेंटर में की गई थी. बता दें कि 93 के अलावा 300 अस्थायी स्टाफों में फिलहाल उन स्टाफों को नहीं निकाला गया है जो वैक्सीनेशन सेंटरों पर या फिर एलएनजेपी अस्पताल में काम कर रहे हैं. नर्सिंग स्टाफ द्वारा इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व हेल्थ सेक्रेटरी को खत लिखा गया है. इस खत में नर्सिंग स्टाफों के टर्मिनेशन को वापस लेने की मांग की गई है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने इस टर्मिनेशन को लेकर कहा कि नर्सिंग स्टाफ की भर्ती कोरोना काल में ड्यूटी के लिए की गई थी जो कि अब लगभग खत्म हो चुका है. रामलीला मैदान को भी इसी मार्च में 3 तारीख को बंद कर दिया गया है. इसलिए यहां कार्य कर रहे स्टाफ को हटाया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें