
Sonu Sood और Arvind Kejriwal की दिल्ली में हुई मुलाकात, पंजाब में बन सकते हैं AAP का चेहरा
सोनू सूद की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. इस मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनाव के साथ जोड़ा जा रहा है.

Sonu Sood and Arvind Kejriwal Meeting: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच आज सुबह मुलाकात दिल्ली में हुई. सोनू सूद और केजरीवाल के इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस मुलाकात को लेकर अभी तक किसी भी तरह का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि सोनू सूद कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान लोगों की खूब मदद करते नजर आए थे. इसके बाद से उनकी उपलब्धि में चार चांद लग गए थे.
Also Read:
सोनू सूद की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. इस मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनाव के साथ जोड़ा जा रहा है. बता दें कि देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पंजाब उन राज्यों में से एक है. वहीं आम आदमी पार्टी भी पंजाब में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल के नेता सेवा सिंह सेखवां से भी केजरीवाल ने मुलाकात की थी.
बता दें कि सोनू सूद पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं. इस दौरान अगर सोनू सूद आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ते हैं तो तो उनके नाम पर विपक्ष द्वारा भी सवाल खड़े नहीं किए जा सकते हैं. सोनू सूद को आम आदमी पार्टी पंजाब में बड़ा चेहरा बना सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर आप की सरकार आती है तो सोनू सूद को सीएम का चेहरा भी बनाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें