Top Recommended Stories

अब दिल्ली में गरमाया बुलडोजर विवाद, मंदिर पर अतिक्रमण का चिपकाया नोटिस, AAP ने किया विरोध प्रदर्शन

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा यह नोटिस भेजा गया है जिसके विरोध में स्थानीय निवासियों में आक्रोश देकने को मिल रहा है. इस मामले पर अब राजनीति भी तेज हो चुकी है.

Updated: April 24, 2022 1:44 PM IST

By Avinash Rai

अब दिल्ली में गरमाया बुलडोजर विवाद, मंदिर पर अतिक्रमण का चिपकाया नोटिस, AAP ने किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को ढहाए जाने के बाद अब बुलडोजर विवाद दिल्ली तक पहुंच गया है. यहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने दक्षिण दिल्ली के श्रीनिवासपुरी के एक मंदिर को हटाए जाने संबंधित नोटिस भेजे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. बता दें कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा यह नोटिस भेजा गया है जिसके विरोध में स्थानीय निवासियों में आक्रोश देकने को मिल रहा है. इस मामले पर अब राजनीति भी तेज हो चुकी है.

Also Read:

मंदिर पर चिपकाया अतिक्रमण का नोटिस

दिल्ली का श्रीनिवासपुरी दिल्ली के इन स्थानों में से एक है जिसका केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पुनर्विकास किया जा रहा है. श्रीनिवासपुरी के नीलकंठ महादेव मंदिर के एंट्री गेट पर केंद्रीय मंत्रालय द्वारा 13 अप्रैल को अतिक्रमण का नोटिस चिपकाया गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों के इस मामले पर रोष देखने को मिला. इसी मामले पर आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन भी किया है. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा चिपकाए गए इस नोटिस में लिखा है- श्रीनिवासपुरी की परियोजना स्थल पर उक्त धार्मिक संरचना का निर्माण किया है. ये एक स्थापित तथ्य है कि ये भारत सरकार/एल एंड डू भूमि है और आपने इस सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा/अतिक्रमण किया है.

आप नेताओं का विरोध प्रदर्शन

साई श्रद्धा समिति मंदिर के तहत पंजीकृत मंदिर 23 अप्रैल की शाम तक सुरक्षित था. हालांकि तोड़फोड़ की सूचना शनिवार दोपहर तेजी से फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे एमओएचयूए के नोटिस को अस्वीकार करते हैं. इस बीच आप की सीनियर नेता आतिशी ने नोटिस की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद विरोध प्रदर्शन वहां शुरू हो गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 1:18 PM IST

Updated Date: April 24, 2022 1:44 PM IST