Top Recommended Stories

Delhi-NCR Traffic Alert: नेशनल हाईवे 9 और 24 पर यातायात बंद, दिल्ली-गाजियाबाद के बीच इन रूट्स का करें इस्तेमाल

राजधानी दिल्ली में ऐसी स्थिति के मद्देनजर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी किए जा रहे हैं.

Updated: January 27, 2021 10:31 AM IST

By Avinash Rai

Delhi Traffic Alert

Tractor Rally: 26 जनवरी के दिन राजधानी दिल्ली में जो हुआ वह न्यायोचित कहीं से नहीं था. इसमें 2 चीजें खुलकर देखने को मिली. पहली कि कुछ किसान दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए रूट्स पर अपनी शांतिप्रिय रैली कर रहे थे. लेकिन दूसरी तरफ जो उपद्रवी थे, उन्होंने राजधानी दिल्ली में उपद्रव मचाया और लाल किले पर निशान साहिब और किसान संगठनों का झंडा लहरा दिया. हालांकि राजधानी दिल्ली में ऐसी स्थिति के मद्देनजर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी किए जा रहे हैं.

Also Read:

बुधवार के दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवायजरी के मुताबिक पुलिस ने आईटीओ से दिन दयाल उपाध्याय मार्ग, इंडिया गेट जाने वाले रास्ते और मिंटो रोड से कनॉट प्लेस का रास्ता बंद कर दिया है. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाजीपुर फूल मण्डी/फल मण्डी, राष्ट्रीय राजमार्ग 9 और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर यातायात गतिविधियों को बंद रखा गया है. दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों को शाहदरा, करकरी मोर और डीएनडी होकर जाने की सलाह दी गई है.

बता दें कि 26 जनवरी के दिन राजधानी में किसान आंदोलन के नाम पर लोगों द्वारा खूब उत्पात मचाया गया था. इस कारण जगह जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालांकि शाम होते होते किसानों का आंदोलन खत्म हुआ. केवल इतना ही नहीं आंदोलन के कारण कल कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 10:04 AM IST

Updated Date: January 27, 2021 10:31 AM IST