Top Recommended Stories

Weather Forecast Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगी बारिश, जानिए कैसा होगा MP,CG, ओडिशा का मौसम

राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का यह सिलसिला 6-7 दिन तक जारी रहेगा. बता दें कि रविवार के दिन दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे.

Published: August 30, 2021 8:21 AM IST

By Avinash Rai

Delhi Rainfall

Weather Forecast Delhi-NCR: देश में मॉनसून के लौटने का समय धीरे धीरे करीब आने लगा है. मौसम का मिजाज भी देश में देखने को मिल रहा है. ओडिशा के दक्षिणी तट और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के उपर लो प्रेशर जोन बना हुआ है. ऐसे में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. दिल्ली में इसी कड़ी में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का यह सिलसिला 6-7 दिन तक जारी रहेगा. बता दें कि रविवार के दिन दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो 3 सितंबर के बाद कुछ समय के लिए दिल्ली का मौसम शुष्क हो सकता है.

Also Read:

क्या है अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक आंध्रप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 1 सितंबर तक भारी से मध्यम स्तर की बारिश होगी. केरल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. साथ ही यूपी के 8 जिलों में रेड अलर्ट और 17 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया जा चुका है.

बता दें कि गाजीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, लखनऊ, हरदोई, कुशीनगर, महाराजगंज और गोरखपुर जिले यैलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और बहराइच, सीतापुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 30, 2021 8:21 AM IST