रक्षा मंत्री Rajnath Singh के बेटे और Noida से विधायक Pankaj Singh कोरोना वायरस से संक्रमित

Covid Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बेटे और विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं.

Published: January 16, 2022 10:47 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

रक्षा मंत्री Rajnath Singh के बेटे और Noida से विधायक Pankaj Singh कोरोना वायरस से संक्रमित
नोएडा से विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित. Photo- Twitter

Covid Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बेटे और विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता पंकज सिंह ने रविवार को ट्वीट किया, ‘मैंने आज शुरुआती लक्षण दिखने पर अपनी कोविड जांच कराई. रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैंने सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को पृथक कर लिया है. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को पृथक-वास में रखें और अपनी जांच कराएं.’

Also Read:

नोएडा से विधायक पंकज सिंह को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP का प्रत्याशी चुना गया है. वह लगातार दूसरी बार नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने लिखा, ‘मैं डिजिटल माध्यम से लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहूंगा. मैं आशा करता हूं कि आप सभी की शुभकामनाओं से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच लौटूंगा.’ मालूम हो कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 10:47 PM IST