
Noida में रिटायर्ड IPS अफसर के यहां रेड में 8.55 करोड़ का कैश और ज्वैलरी लॉकरों से जब्त हुई: सूत्र
यूपी के नोएडा में एक रिटायर्ड IPS अधिकारी आरएन सिंह के यहां पर इनकम टैक्स की रेड की कार्रवाई में 8.55 करोड़ रुपए की नकदी व ज्वैलरी लॉकरों से जब्त हुई है

IT raid, Noida, UP, Ghaziabad, retired IPS officer: देश की राजधानी दिल्ली की सीमा से लग यूपी के नोएडा के सेक्टर -50 में एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आरएन सिंह (IPS officer Ram Narayan Singh) के यहां पर इनकम टैक्स की रेड की कार्रवाई में 8.55 करोड़ रुपए की नकदी और ज्वैलरी (Rs 8.55 crore in cash & jewellery recovers from lockers) लॉकरों से जब्त हुई है. बीते रविवार से जारी छापे की कार्रवाई के बाद अब तक यह ताजा जानकारी आज गुरुवार को सामने आई है.
Also Read:
सूत्रों के मुताबिक, I-T विभाग ने नोएडा के सेक्टर -50 में सेवानिवृत्त यूपी IPS अधिकारी राम नारायण सिंह की संपत्ति में लॉकर से नकद 8.55 करोड़ रुपए और आभूषण की जब्ती की है. गाजियाबाद में अलग से तलाशी अभियान में 50 लाख रुपए बरामद हुए हैं.
I-T Dept recovers Rs 8.55 crore in cash & jewellery from lockers at a property of retired UP IPS officer Ram Narayan Singh in Noida’s Sec-50. Rs 50 lakhs recovered in a separate search operation in Ghaziabad: Sources pic.twitter.com/vgZ1jrhpuG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2022
इससे पहले आईटी विभाग के सूत्रों ने बताया था 30 जनवरी को कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी शुरू की गई थी और कार्रवाई जारी रही है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी उत्तर प्रदेश कैडर से हैं. आयकर विभाग मिली तीन करोड़ की स्वामित्व और स्रोत की जांच कर रहा है. नकदी 2000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपए के नोट के रूप में परिसर में बनाए गए निजी लॉकर में रखी मिली.
आईटी सर्वे के दौरान 2,000 और 500 की करेंसी नोटों के बंडल बरामद किए गए. आईटी की टीम ने तलाशी अभियान में नोएडा के सेक्टर 50 में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के परिसरों में सर्च की की, इस दौरान आयकर विभाग ने बेहिसाब नकदी बरामद की है. एक जानकारी के अनुसार, पूर्व आईपीएस अधिकारी को समाजवादी पार्टी का काफी करीबी बताया जाता है.आयकर विभाग की एक टीम ने नोएडा में एक पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (IPS)अफसर के ठिकानों पर तलाशी में बेहिसाब नकदी बरामद की है. सूत्रों ने पहले बताया था कि पूर्व आईपीएस के बेसमेंट से एक फर्म चला रही थी, जिसमें 650 लॉकर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें