UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बेरोजगार युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली.

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. वहीं थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शाहजहां पुर के रहने वाले भुनेश्वर (22) ने मंगलवार की सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
Also Read:
उन्होंने बताया कि वह नया गांव में रहता था और नौकरी की तलाश में था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें