Diamond Mask: यहां बनाया जा रहा है दुनिया का सबसे महंगा मास्क, जड़े होंगे हीरे, जानें कीमत...

गहने बनाने वाली एक कम्पनी ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनिया का सबसे महंगा मास्क बना रही है

Updated: August 10, 2020 10:28 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Arti Mishra

N95 Mask Rate in India

Diamond Mask: इज़राइल में गहने बनाने वाली एक कम्पनी ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनिया का सबसे महंगा मास्क बना रही है जिसकी कीमत 15 लाख डॉलर होगी. सोने के इस मास्क में हीरे भी लगे होंगे.

डिजाइनर इस्साक लेवी ने बताया कि 18 कैरट सोने से बने इस मास्क में 3,600 काले तथा सफेद हीरे और एन99 फिल्टर लगाया जाएगा. एक खरीददार की मांग पर इसे बनाया जा रहा है.

‘यवेल कम्पनी’ के मालिक लेवी ने बताया कि खरीददार की दो और मांगे थीं कि यह साल के अंत तक बन जाए और यह विश्व में सबसे महंगा हो.

लेवी ने क्रेता की पहचान उजागर करने से मना कर दिया लेकिन इतना जरूर बताया कि वह अमेरिका में रहने वाले एक चीनी उद्योगपति हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि इस मास्क के जरिए इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में मेरे कर्मचारियों को काम मिला.’’

बता दें कि ऐसी ही एक खबर कुछ समय पहले पुणे से आई थी. पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ के निवासी शंकर कुराडे ने अपने लिए गोल्‍ड का अनोखा मास्‍क बनवाया था. इसकी कीमत 2.89 लाख रुपए थी.


(एजेंसी से इनपुट)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.