IRCTC REAL HERO VIDEO: भूखी बच्ची देख भागा आरपीएफ जवान, चलती ट्रेन में दिया दूध का पैकेट, लोग बोले रियल हीरो

एक महिला यात्री ने अपनी बच्ची के लिए दूध माँगा तो RPF जवान ने उन्हें मदद पहुंचाई.

Updated: June 3, 2020 7:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Arti Mishra

special trains for bihar
special trains for bihar

IRCTC REAL HERO: रेलवे कर्मचारी लोगों की सेवा में किस तरह जुटे हैं इसका उदाहरण फिर देखने को मिला है. एक RPF जवान ने मिसाल पेश कर दी है. लोग इसकी खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं.

ये वाक्या है भोपाल रेलवे स्टेशन का. जहां एक महिला यात्री ने अपनी बच्ची के लिए दूध माँगा तो RPF जवान ने उन्हें मदद पहुंचाई.

बच्ची भूख से तड़प रही थी. मासूम के लिए दूध लाने चलती ट्रेन के साथ जवान दौड़ा. स्टेशन पर लगे CCTV में ये तस्वीरें कैद हो गईं.

बाद में पता चला कि आरपीएफ जवान का नाम इंदर यादव है. उसने अपनी जान पर खेलकर एक मासूम की मदद की है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी तारीफ की है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

जिस ट्रेन में उसने महिला की मदद की वो ट्रेन 31 मई को चली थी, ये एक श्रमिक ट्रेन थी. जो कर्नाटक से गोरखपुर जा रही थी. इस ट्रेन की एस-7 बॉगी में साफिया हाशिमा नाम की महिला भी बैठी थी.

साफिया के साथ उसकी बेटी भी थी. दूध नहीं मिलने से 3 महीने की बेटी रो रही थी इस दौरान ट्रेन भोपाल पहुंची. वहीं मौजूद आरपीएफ जवान इंदर यादव से मदद मांगी.

सोफिया ने इंदर यादव से कहा खाना तो मिल गया है लेकिन दूध नहीं मिला है जिसके चलते उसकी बेटी रो रही है. ये बात सुन जवान ने महिला से बगैर पैसे लिए दूध लेने के लिए दौड़ लगी दी.

दुकान पहुंचकर आधा लीटर दूध खरीदा और प्लेटफार्म के अंदर पैर रखा ही था कि ट्रेन चलने लगी.

ट्रेन चलती देख जवान तेज दौड़ने लगा और आखिरकार उसने महिला के हाथों में दूध का पैकेट दे दिया. जवान ने जान पर खेलकर जो महिला की मदद की वो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.