Alert: गाजियाबाद में घूम रहा तेंदुआ या कुछ और, रहस्य बना सीसीटीवी फुटेज, 3 टीमें गश्त पर

वैशाली सेक्टर-3 एफ में शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए जैसा जानवर दिखाई दिया.

Published: August 4, 2020 1:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Arti Mishra

Leopard spotted
File Pic

Leopard in ghaziabad: वैशाली सेक्टर-3 एफ में शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए जैसा जानवर दिखाई दिया. मकान मालिक उस वक्त 3 दिन की छुट्टियों पर शहर से बाहर गए हुए थे. उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को उन्होंने अपने फोन पर देखा, जिसमें उन्होंने तेंदुए जैसा एक जानवर होने की आशंका जताई. हालांकि पिछले 4 दिन से ऐसे कोई सुराग नहीं मिला है जिससे ये साबित हो कि जानवर तेंदुआ ही है.

आरडब्ल्यूए की सूचना पर वन विभाग के रेंजर ने टीम के साथ पूरे इलाके का सर्वे किया लेकिन तेंदुए जैसा दिखने वाला जानवर के कोई सुराग नहीं मिले. फिलहाल वन विभाग की 3 टीम इस जानवर को ढूंढने में लगी हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक किसी के हताहत होने की या किसी पर हमला करने की खबर सामने नहीं आई है.

वन विभाग ने नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद के रेंजर को अवगत कराने के साथ ही अलर्ट कर दिया है. वहीं जहां वन्य क्षेत्र हैं वहां पर सचिर्ंग की जा रही है.

हालांकि वैशाली इलाके में तेंदुआ दिखने पर लोग दहशत में आ गए हैं. जब से इस घटना के बारे में पता चला है लोग बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं.

डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया, “1 अगस्त को मुझे ये सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद अपनी टीम को तत्काल भेज दिया था. फिलहाल पिछले 4 दिन से हमें कोई ऐसे निशान नहीं मिले हैं जिससे ये साबित हो सके कि ये तेंदुआ ही है. हालांकि हमें स्थानीय लोगो की परवाह है और हम सर्वे के अलावा लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं.”

उन्होंने बताया, “हमने अपनी 3 टीमें लगा रखी हैं जो की गश्त लगा रही हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह जानवर कैट फैमिली का लग रहा है. जिसमें जंगली बिल्ली, तेंदुआ और अन्य प्रकार के जानवर आते हैं. जिनकी एक दिन में 100 किमी तक चलने की क्षमता है. घनी आबादी का क्षेत्र होने की वजह से इलाके में तेंदुआ के आने की संभावना बेहद कम है.”

“हमने अपने कई सीनियर्स को भी ये वीडियो दिखाया है. हमने वीडियो में ये भी पाया कि जब वो बाइक के पास आता है तो उसका साइज बहुत छोटा लगता है. हालांकि तेंदुआ या शेर जो होते है वो साइज में बड़े होते हैं. यदि ये तेंदुए का बच्चा भी है तो वो अकेला नहीं होता, फिलहाल हमारी टीम पेट्रोलिंग कर रही है. हम किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं करना चाहते हैं.”

(एजेंसी से इनपुट)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.