नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर चर्चा में हैं. इसका कारण कोई राजनीतिक विषय नहीं बल्कि उनका एक इंस्टाग्राम पोस्ट है. गौरतलब है कि ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख फॉलोवर्स हैं. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. बस फिर क्या था कुछ लोग तारीफ करने लगे और कुछ लोग ट्रोल. इस दौरान पोस्ट को लेकर स्मृति ने जो लिखा वो काफी मजाकिया है और उन्होंने खुद का मजाक बनाया है.
केंद्रीय मंत्री ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. तस्वीर काफी पुरानी है. यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. तस्वीर में स्मृति ने एक शर्ट और पैंट पहन रखा है और कैमरे को देखकर मुस्कुरा रही हैं. खुद का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने लिखा- सफर की शुरुआत. कैरेट (गाजर) से कद्दू की कहानी. अंत में उन्होंने हैशटैग के साथ हंसी के चेहरे वाली इमोजी को जोड़कर लिखा #FashashbackFriday.
ईरानी के इस पोस्ट को घंटे भर के भीतर ही 20 हजार से ‘लाइक’ मिला और हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया. कुछ लोगों ने इस तस्वीर को फेंक बताया तो कुछ ने उनके तारीफ में कमेंट किए. एकता कपूर ने कमेंट किया- मुझे यह लड़की याद है. एक अन्य कमेंट में यूजर ने कहा कि स्मृति ईरानी अक्सर इंस्टाग्राम पर फेक तस्वीरें शेयर करती हैं.