Prayagraj Students Beaten Entering Hostel: प्रयागराज में पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने CM योगी को घेरा
Prayagraj Students Beaten Entering Hostel: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो सामने आने पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है.

Prayagraj Students Beaten Entering Hostel: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नौकरी के लिए प्रदर्शन (Student Protest Prayagraj) कर रहे छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो सामने आने पर विपक्ष योगी सरकार (Yogi Govt) पर हमलावर हो गया है. वीडियो में पुलिसकर्मी हॉस्टल के कमरों के दरवाजे तोड़-तोड़ बाहर निकाल कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला गर्माने पर पुलिस छात्रों के साथ उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की बात कर रही है जो छात्रों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Also Read:
- UP: मंत्री से सवाल पूछने पर यू-ट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज, हिरासत में लिया, अखिलेश यादव ने निशाना साधा
- Hathi Ka Video: आराम फरमाते शेरों के बीच पहुंच गया हाथियों का दल, फिर जो गया होश ना उड़ जाए तो कहना- देखें वीडियो
- Bandar Aur Sherni Ka Video: प्लान बनाकर शेरनियों ने बंदर को घेर लिया, फिर जो नजारा दिखा आंखें फटी रह जाएंगी- देखिए वीडियो
क्या है पूरा मामला
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह पूरा प्रकरण कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयाग स्टेशन के पास हजार की संख्या में छात्र उपद्रव कर रहे हैं और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ उपद्रवी छात्रों द्वारा रेल इंजन में आग लगाने की भी आशंका जताई गई थी. इस सूचना पर दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रयाग स्टेशन पहुंचा और छात्रों को वहां से भगाया. उनका दावा है कि कुछ उपद्रवी छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया था और इसके बाद वो आसपास के लॉज में जाकर छिप गए थे. अधिकारी के अनुसार, पुलिस उनके लॉज में जाकर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल का भी प्रयोग किया, ऐसा वीडियो में दिखाई दे रहा है.
उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और उपद्रवी छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर, जिन पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल का प्रयोग किया है, उसे भी काफी गंभीरता से लिया जा रहा है और उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस पर हमलावर सपा और कांग्रेस
इधर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है. प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए. युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं.
ये तस्वीरें उप्र के प्रयागराज की है, जहां होस्टल में घुसकर पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले RRB NTPC छात्रों को पकड़ा, कमरों में तोड़फोड़ की और उन्हें गिरफ्तार किया,
आखिर लोकतंत्र में कोई सरकार इतनी बहरी कैसे हो सकती है जो छात्रों की आवाज़ सुनने की जगह उनसे जंग पर उतारू है? pic.twitter.com/R0rOv01aVo — Srinivas BV (@srinivasiyc) January 25, 2022
वहीं सपा ने ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय! हर कदम पर दमन करने वाली भाजपा सरकार को युवा पलट देंगे इस बार. उन्होंने कहा युवाओं का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें