दुर्लभ तरीके के सांप काटने के कारण महिला की किडनी हुई फेल, 6 हफ्तों की डायलिसिस के बाद ठीक हुआ मरीज
पुणे के एक अस्पताल में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला, सांप काटने के कारण किडनी पूरी तरह से फेल होने के बावजूद एक महिला पूरी तरह से स्वस्थ होने का मामला सामने आया है.

पुणे के एक अस्पताल में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला, सांप काटने के कारण किडनी पूरी तरह से फेल होने के बावजूद एक महिला पूरी तरह से स्वस्थ होने का मामला सामने आया है. इस घटना को देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान है. पीड़ित महिला 2 दिसंबर को जब अस्पताल आई थी तो उसकी यूरिन आउटपुट बेहद कम हो चुका और शरीर में खासी सूजन भी नजर आ रही थी. जांच में पता चला कि एक दुलर्भ तरह के सांप के काटने के कारण किडनी फेल हुई है.
Also Read:
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पुणे स्थित नोबल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट के डॉ अविनाश इग्नाटियस ने बताया कि जब वह अस्पताल में आईं थीं, उनका पूरा शरीर सूजा हुआ था, उनकी किडनी ने लगभग काम करना बंद कर दिया था. उन्हें तुरंत ICU में लेकर गए, जांच में पता चला कि रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स खत्म हो रहे हैं. डायग्नोसिस के बाद पता चला कि वह एक बेहद दुलर्भ बीमारी हेमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम (एचयूएस) से ग्रसित हैं. जोकि सांप के काटने से होती है. किडनी की बायोप्सी कराई गई तो यही रिपोर्ट सामने आई.
डॉ अविनाश बताते हैं कि पीड़िता को तुरंत डायलिसिस की जरूरत थी. इलाज में किसी भी तरह की देरी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती थी और यह जानलेवा भी हो सकता था, लिहाजा तुरंत प्लास्मफेरेसिस किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लास्मफेरेसिस एक तरह की थेरेपी है, जिसके जरिए शरीर में मौजूद दूषित प्लाज्मा को फिल्टर किया जाता है, फिर उन्हें स्वस्थ प्लाज्मा में बदला जाता है. उन्होंने बताया कि मरीज को 6 हफ्तों तक डायलिसिस पर रखना पड़ा.
डॉक्टर के अनुसार अब वह स्थस्थ हो रही हैं और उन्हें अब डायलिसिस की जरूरत नहीं पड़ेगी. मेडिकल साइंस की दुनिया में य़ह बेहद दुलर्भ मामला है, इंडियन जर्नल ऑफ नेफ्रोलॉजी में प्रकाशित स्टडीज के अनुसार पूरी दुनिया में अब तक HUS के करीब 30 मामले सामने आए हैं.
इस तरह के मामलों में मामले पर गहन नजर रखने वाले डॉक्टर जेड ए खान ने कहा कि किडनी फेल होने का कारण थ्रोम्बोटिक माइक्रोएंगियोपैथी (TMA) हो सकता है, आसान भाषा में समझें तो किडनी को ब्लड सप्लाई करने वाली ब्लड वेसेल्स सूजन के कारण ब्लड को सही तरीके से सप्लाई नहीं कर पा रही थी और इसमें थक्के जमने लगे थे. सांप के काटने और किडनी फेल का इलाज करने वाले मरीजों में जिंदगी का रिस्क बहुत ज्यादा होता है लेकिन हम खुशकिस्मत रहे कि इसे सही समय पर पहचान पाए और इसका इलाज कर पाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें